अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (आई०एल०ओ०) के सहयोग से दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का किया गया आयोजन

breaking News

अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (आई०एल०ओ०) के सहयोग से दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का किया गया आयोजन

पटना, 15 सितम्बर,2022 – अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (आई०एल०ओ०) के सहयोग से राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) बिहार द्वारा राज्य के विभिन्न जिलों में संचालित “कामगार सूचना एवं सहायता केंद्र” के सफल एवं प्रभावकारी संचालन के उद्देश्य से आज पटना स्थित मारवाड़ी आवास गृह में विभिन्न जिलों के चयनित प्रशिक्षकों के दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन आई०एल०ओ० के फोकल पर्सन तथा राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष-सह-प्रदेश अध्यक्ष श्री चन्द्र प्रकाश सिंह द्वारा किया गया. जिसमें इंटक के जिलाध्यक्षों समेत इंटक से जुड़े विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों/कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.

कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए श्री चन्द्र प्रकाश सिंह ने कहा कि कोविड महामारी के समय विश्व भर के श्रमिकों/कामगारों को गंभीर चुनौतियों के दौर से गुजरना पड़ा और आज भी उनकी चुनौतियाँ कम नहीं हुई हैं. इसको लेकर विश्व भर के श्रम संगठनों तथा अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (आई०एल०ओ०) ने निरंतर अपना सहयोग जारी रखा है, तथा “कामगार सूचना एवं सहायता केंद्र” की स्थापना इसी प्रयास की एक कड़ी है. प्रदेश इंटक बिहार में श्रमिकों/कामगारों के हक़ की लड़ाई में निरंतर क्रियाशील है और भविष्य में भी यह लड़ाई हर स्तर पर जारी रहेगी.

श्री सिंह ने आगे कहा कि अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (आई०एल०ओ०) के सहयोग से प्रदेश इंटक द्वार संचालित “कामगार सूचना एवं सहायता केंद्र” की स्थापना का मुख्य उद्देश्य कामगारों/श्रमिकों को उनके श्रम अधिकारों के प्रति उन्हें जागृत करना तथा केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न सामजिक सुरक्षा योजनाओं में उनके पंजीकरण तथा मिलने वाली विभिन्न सुविधाओं/लाभों को सुनिश्चित कराने में सहायता प्रदान करना है. उन्होंने आगे कहा कि इस केंद्र पर प्रदत्त सभी सेवाएँ निःशुल्क हैं तथा प्रदेश के विभिन्न जिलों में इस कार्य को प्रभावी ढंग से संचालित करने के लिय प्रशिक्षित ट्रेनर्स एवं कम्युनिटी लीडर्स की टीम के गठन का कार्य पूरा हो चुका है और आज का प्रशिक्षण कार्यशाला उन्हें श्रमिकों को चिन्हित करने, श्रमिकों के अधिकारों तथा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से सम्बंधित विभिन्न पहलुओं पर व्यापक जानकारी प्रदान करना है.