ताजा खबर

नीतीश कुमार बिहार में नागरिक आजादी के प्रतीक हैं —-नवल शर्मा

अविनास कुमार/जदयू प्रवक्ता नवल शर्मा ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार में नागरिक स्वतंत्रता के प्रतीक हैं । सीएम नीतीश की मौजूदगी इस बात की गारंटी है कि बिहारवासी बिहार के किसी भी कोने में किसी भी वक्त भयमुक्त विचरण करने के लिए स्वतंत्र हैं । उनके आत्मसम्मान और प्रतिष्ठा रक्षा के लिए सीएम नीतीश मौजूद हैं । हकीकत में बिहार के लोगों ने इतने बुरे दौर देखे हैं कि उन्हें नीतीश के सिवा कुछ अच्छा नहीं लगता है अन्यथा एक दौर वह भी था जब लोगों के सुबह की सैर से लेकर पार्कों और सार्वजनिक मनोरंजन के स्थलों सब पर खतरा मंडराते रहता था। भय का माहौल इतना गहरा था कि लोग अच्छा कपड़ा पहनने, अच्छा घर बनाने, अच्छी गाड़ी खरीदने या संपन्नता के किसी भी प्रदर्शन से सतर्क परहेज करते थे । आज भी राजद के नेताओं और कार्यकर्ताओं के संस्कारों में रत्ती भर भी बदलाव नहीं आया है । उनके तौर तरीके और उनके वाहनों में लगे राजद के झंडे आज भी लोगों में सिहरन पैदा करते हैं और पुराने दिनों की झलक दिखा जाते हैं।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button