*स्वागत और सत्कार के लिए विश्व प्रसिद्ध है मिथिलांचलवासी, पीएम मोदी के कार्यक्रम में उमड़ेगा जन सैलाब: माननीय मंत्री नितिन नवीन जी*

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/आगामी 24 अप्रैल को मधुबनी के भौड़ागढ़ी में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आगमन को लेकर दरभंगा के LNMU कैंपस स्थित जुबली पैलेस में तैयारियों को लेकर NDA दल द्वारा बैठक आयोजित की गयी। इस दौरान लोकसभा सांसद ललन सिंह जी, राज्यसभा सांसद संजय झा जी, माननीय मंत्री नितिन नवीन जी, माननीय मंत्री मदन सहनी जी, माननीय मंत्री संजय शरावगी जी, माननीय विधायक मुरारी मोहन झा जी समेत कई अन्य विधायक और NDA नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस अवसर पर माननीय मंत्री नितिन नवीन जी ने सभी नेतागण और कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर कार्यक्रम में आमंत्रित करने का आग्रह किया।
माननीय मंत्री जी ने कहा कि आज मैं आप सभी को आमंत्रित करने आया हूं। मिथिलावासी हमेशा से स्वागत और सत्कार के लिए विश्व भर में जाने जाते है। ऐसे में हमलोगों के पास इस बार एक सुनहरा अवसर है। हम सभी साथ मिलकर पीएम मोदी जी का भव्य स्वागत कर इस आयोजन को ऐतिहासिक बना सकते है। स्थानीय विधायक हर तरह से आपके साथ खड़े है, आप सभी को किसी तरह की कोई असुविधा नहीं होगी।
आगे माननीय मंत्री जी ने कहा कि NDA सरकार बिहार के विकास के लिए पूरी तरह से तत्पर है। एक ओर जहां मोदी सरकार द्वारा मखाना बोर्ड का गठन कर मिथिलांचल की आर्थिक स्थिति को और मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर नीतीश सरकार बिहार का चौतरफा विकास कर रही है। माननीय प्रधानमंत्री और माननीय मुख्यमंत्री जी ने पंचायती राज्य व्यवस्था को भी मजबूत करने के लिए काफी कुछ किया है और कर रहे है। हमारा उद्देश्य सभा के जरिये सभी को एक साथ जोड़ना है। घर-घर जाकर जनता को बताना है कि NDA सरकार किस तरह से तेजी से बिहार के विकास के लिए काम कर रही है।