*मंत्री श्री श्रवन कुमार ने जामापुर में डॉ अम्बेडकर के मूर्ति का किया अनावरण*

मनीष कुमार कमलिया/प्रखंड क्षेत्र के जमापुर सामुदायिक भवन के प्रांगण में सोमवार को बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार ने देश रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का फीता काटकर अनावरण किया। बाद में दीप प्रज्वलित कर सभा को संबोधित करते हुए मंत्री श्री श्रवण कुमार ने बताया कि अंबेडकर जी के बनाये संविधान पर चलकर हीं आज भारत देश इतना महान हुआ है तथा उनके पद चिन्हो पर चलकर बिहार के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने बिहार को ऊंचाइयों के शिखर तक पहुंचाया है। बाबा साहब दलित, शोषित, गरीब तथा पिछड़ों के उत्थान के लिए तथा समाज में सभी को बराबरी का भागीदारी प्रदान करने के लिए ही अपने जीवन को समर्पित कर दिया। उन्होंने बिहार सरकार के महत्वकांक्षी योजनाओं का जिक्र करते हुए बताया की यह सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य,गरीबी उन्मूलन, सड़क, बिजली, पानी आदि के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। जिसका अनुसरण देश के कई राज्य कर रहें हैं। नितीश सरकार ने बिहार में पोशाक और साईकिल योजना लाकर लड़कियों में शिक्षा का अलख जगाया। तथा सात निश्चय योजना ने पुरे बिहार का मॉडल हीं बदल दिया। वहीं सामाजिक स्तर पर भी सभी को सामान अधिकार दिलाने के लिए प्रशासन स्तर को चुस्त और दुरुस्त कराया गया। जिसके परिणाम स्वरूप जंगल राज को समाप्त कर सुशासन कायम किया गया।
वही जीरादेई जीविका और सफाईकर्मियों ने अपना मांग पत्र मंत्री जी को दिया। आखिर में मंत्री श्रवण कुमार ने आयोजक जामापुर मुखिया प्रतिनिधि सह सांसद प्रतिनिधि राजेश सिंह का धन्यबाद देते हुए बताया की इनके द्वार यह किया गया कार्य प्रशंसा के योग्य है।
मौके पर पूर्व मंत्री बिक्रम कुंवर, इंद्रदेव पटेल,मोहन राजभर, सुभाष चौहान,अध्यक्ष राजकुमार ठाकुर, मुखिया महाराजा सिंह, संजय सिंह, असरफ अंसारी के साथ सैकड़ो गणमान्य लोग उपस्तिथ रहे।