District Adminstrationकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : सांसद डॉ जावेद आजाद, की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय (दिशा) की बैठक संपन्न।

सभी महत्वपूर्ण योजनाओं में जन भागीदारी सुनिश्चित करेंः डॉ मो० जावेद आजाद

  • समेकित प्रयास से विकासात्मक एवं लोक-कल्याणकारी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगाः डीएम

किशनगंज, 06 मई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, डॉ मो० जावेद आजाद, सांसद-सह-अध्यक्ष, जिला विकास समन्वय समिति (दिशा) ने बैठक में सभी महत्वपूर्ण योजनाओं में जनभागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। जिला परिषद सभाकक्ष में शनिवार को जिला विकास समन्वय समिति (दिशा) की बैठक में अध्यक्षीय संबोधन कर रहे थे। सांसद ने कहा कि दिशा विकास योजनाओं के कार्यान्वयन की एक महत्वपूर्ण माध्यम है। तंत्र को जनोपयोगी एवं प्रभावी बनाने में इस बैठक की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका है। इससे प्रशासन व जन प्रतिनिधियों में समन्वय स्थापित करने में सहायता प्राप्त होती हैे एवं विकास की प्रक्रिया को अपेक्षित गति मिलती है। उन्होंने कहा कि आपसी समन्वय विकास में उत्प्रेरक की भूमिका निभाता है। हम सबको मिलजुलकर समस्याओं का निदान करना चाहिए। इस अवसर पर सदस्य-सचिव, जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति-सह-जिलाधिकारी, श्रीकांत शास्त्री ने सांसद-सह-अध्यक्ष, दिशा एवं अन्य उपस्थित जनप्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए कहा कि अध्यक्ष, दिशा के मार्गदर्शन से हमसब में एक नई ऊर्जा एवं उत्साह का संचार होता है। इससे जिले के विकास को नया आयाम मिलता है। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए कहा कि दिशा की बैठक नियमित रूप से तीन माह में होती है, जो केंद्र प्रायोजित योजनाओं की समीक्षा का बेहतर मंच है। उन्होंने कहा कि जिले के विकास में सभी जनप्रतिनिधियों का सहयोग अपेक्षित है। हम सभी समाज के हर व्यक्ति के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। समेकित प्रयास से सुगमता से लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बैठक में उठाए जाने वाले मुद्दों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। साथ ही, जनप्रतिनिधियों के लोक कल्याणकारी सुझाव को आत्मसात करते हुए उसे क्रियान्वित किया जाएगा। गौरतलब हो कि बैठक की शुरुआत बिहार गीत के साथ की गई। सभी सदस्य गीत के सम्मान में खड़े रहें। बैठक में स्थानीय विभिन्न मुद्दों पर विमर्श हुआ। किशनगंज सांसद डॉ जावेद आजाद ने पोठिया पंचायत अंतर्गत जहांगीरपुर में बने पुल की ऊंचाई अधिक होने तथा अप्रोच की ढाल अधिक होने के कारण दुर्घटना की ज्यादा संभावना होने का मुद्दा लाया। तदनुसार प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना अंतर्गत ग्रामीण कार्य प्रमंडल 2 के कार्यपालक अभियंता को इसकी स्थिति रोकने एवं इस पर ध्यान देने का निर्देश दिया है। सांसद ने किशनगंज के विभिन्न प्रखंड की सड़क की समस्या से अवगत कराते हुए कहा कि दिघलबैंक, करुआमनी, बहादुरगंज, महादेवदिग्गी सड़क काफी जर्जर हो गई है, रिपेयरिंग करना अति आवश्यक है। झांसी रानी चौक से कॉलेज मोड़ जाने वाली सड़क पर ज्यादा भीड़ रहती है। इस पर भी दिशा-निर्देश दिया गया। सिंचाई से संबंधित कार्य के लिए उत्पन्न समस्याओं को ठीक कराने एवं पंप की आधुनिक सुविधाओं को जल्द से जल्द ठीक कराने का भी निर्देश दिया गया। वही अटल मिशन फॉर रिजर्वेशन एंड अर्बन ट्रांसफॉरमेशन (अमृत) के जल मीनार से पानी की आपूर्ति नहीं होने का मामला प्रकाश में लाया गया है। पेयजल में आयरन एवं स्वस्थ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अन्य सांसद द्वारा टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत वेणुगढ़ में स्वास्थ्य विभाग का भवन बेहतर होने, लेकिन वहां स्वास्थ्य कर्मियों के अपेक्षित संख्या में पदस्थापन नहीं होने के संबंध में सदन को अवगत कराया गया। तदनुसार असैनिक शल्य चिकित्सा सम्मुख चिकित्सा पदाधिकारी किशनगंज को इस पर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा अंतर्गत सांसद के द्वारा सभी प्रखंडों में शिक्षक की कमी पर उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही, जिला अंतर्गत हाई स्कूल बढ़ाने का निर्देश दिया गया। जीविका से संबंधित कार्यों पर ट्रेनिंग देने का निर्देश दिया गया। खनन से संबंधित समीक्षा के क्रम में ओवरलोडिंग सभी गाड़ी पर रोक लगाने तथा इसमें सड़क एवं पुल का क्षतिग्रस्त होने के कारण यहां की सड़क काफी दयनीय होने का मामला उठाया गया। गौर करे कि जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में सांसद ने केंद्र प्रायोजित योजनाओं, स्थानीय क्षेत्र विकास योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, समेकित बाल विकास योजना, सर्व शिक्षा अभियान, पीएम पोषण योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम दीन दयाल अंत्योदय योजना, दीन दयाल उपाध्याय-ग्रामीण कौशल योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, जल-जीवन मिशन, स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजनजे, महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन-राष्ट्रीय रूर्बन मिशन, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा का क्रियान्वयन, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, बी.पी.एल. परिवारों के लिए एलपीजी कनेक्शन, स्वच्छ भारत मिशन-शहरी, स्मार्ट सिटी मिशन, सुगम्य भारत अभियान, दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना प्रधानमंत्री आवास योजना, सभी के लिये मकान-शहरी, डिजिटल भारत भू-अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम, राष्ट्रीय विरासत शहर विकास और वृद्धि योजना, डिजिटल इंडिया-पब्लिक इंटरनेट एक्सेस प्रोग्राम-प्रत्येक ग्राम पंचायत में साझा सेवा केन्द्र उपलब्ध कराना, टेलीकॉम, रेलवेज, हाइवेज, वाटरवेज, माइन्स आदि जैसे अवसंरचना संबंधी कार्यक्रम, प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना, एकीकृत विद्युत विकास योजना, परंपरागत कृषि विकास योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, पीएमकेएसवाई योजनाओं की समीक्षा की गई। सदस्यों को सभी योजनाओं पर विस्तृत जानकारी पावरप्वाइंट प्रस्तुति द्वारा दिया अध्यक्ष द्वारा योजनाओं में अद्यतन प्रगति का अवलोकन किया गया। वही सदस्यों ने योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु अपना विचार व्यक्त किया। सचिव-सह-जिलाधिकारी, श्रीकांत शास्त्री ने कहा कि सदस्यों के सुझावों पर तत्काल कार्रवाई प्रारंभ की जाएगी। कार्यक्रमों एवं योजनाओं का पारदर्शिता, संवेदनशीलता एवं उत्तरदायित्व के साथ क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button