अपराधकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : मेडिकल कालेज में दाखिले के नाम पर ठगी मामले में कई अन्य नामों का हो सकता है खुलाशा

किशनगंज, 08 जून (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, मेडिकल कॉलेज में दाखिले के नाम पर ठगी के खुलासे के बाद पुलिस अब ऐसे लोगों के सम्पर्क में आने वाले लोगों की भी जांच कर रही है। पुलिस के द्वारा अब तक जो अनुसंधान किया गया है उसमे कई अन्य नामों का भी खुलाश हो सकता है। हालांकी पुलिस फिलहाल कुछ बिंदुओं मे की जाने वाली जांच को गुप्त रख रही है। पुलिस की टीम यह भी जांच कर रही है की अब तक कितने छात्रों के साथ ठगी की गई है। इसमे और कौन कौन से लोग शामिल हैं। वही मामले में पुलिस दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तारी कर सकती है। पुलिस इस मामले में बंगाल के कोलकाता पुलिस से भी सम्पर्क साध रही है। पुलिस यह पता लगा रही है कि किशनगंज के अलावे दूसरे स्थानो में भी तो ठगी नहीं की गई है। पुलिस उक्त संस्थान के बारे में भी विस्तृत रूप से पता लगा रही हैं। वही किशनगंज में उक्त संस्थान का केन्द्र पिछले सात-आठ माह से संचालित था। यहां गौर करे कि 06 जून को मेडिकल कॉलेज में एडमिशन कराने के नाम पर 14 लाख रूपये ठगी करने के मामले का उदभेदन किशनगंज पुलिस ने किया था। मामले में दो व्यक्तियों डा० मो० अली सिद्दीकी व कोलकाता के तौफिक इस्लाम के विरुद्ध सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी गई है। जिसमे ख्वाजा गरीब नवाज मेडिकल कॉलेज एंड होस्पिटल का चेयरमेन बताने वाले डा० मोहम्मद अली सिद्दीकी को वीर कुंवर सिंह बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया गया था।

Related Articles

Back to top button