District Adminstrationकिशनगंजपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज में मुहर्रम को लेकर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था, 280 स्थानों पर मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति

किशनगंज,05जुलाई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, आगामी मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए किशनगंज जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की है। पूरे जिले में 280 स्थानों पर दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है, जिनमें केवल शहर क्षेत्र में 69 मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।

29 संवेदनशील स्थल चिह्नित, 7 गश्ती दल सक्रिय

जिलेभर में 29 स्थानों को संवेदनशील घोषित किया गया है। इन क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए 7 गश्ती दलों को अलग-अलग सेक्टरों में तैनात किया गया है, जो लगातार भ्रमण कर हालात की निगरानी कर रहे हैं।

वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा व्यवस्थाओं की सघन निगरानी

  • पुलिस अधीक्षक सागर कुमार स्वयं व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं।
  • एसडीएम अनिकेत कुमार, एसडीपीओ वन गौतम कुमार और सदर थाना प्रभारी अभिषेक रंजन ने शनिवार को तैयारियों का जायजा लिया
  • ठाकुरगंज क्षेत्र में एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह क्षेत्रीय स्थिति पर निगरानी बनाए हुए हैं।

संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी, अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई

एसपी सागर कुमार ने बताया कि असामाजिक तत्वों और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए दंगा निरोधक दस्ता मुस्तैद है और जिला पुलिस बल के साथ-साथ बाहर से अतिरिक्त बल भी बुलाया गया है।

संयुक्त आदेश के तहत प्रतिनियुक्ति, नियंत्रण कक्ष स्थापित

डीएम विशाल राज और एसपी सागर कुमार द्वारा संयुक्त रूप से आदेश जारी कर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

  • जिला नियंत्रण कक्ष आपदा कार्यालय परिसर में स्थापित किया गया है।
  • प्रखंड स्तरीय नियंत्रण कक्ष संबंधित प्रखंड मुख्यालय एवं थानों में बनाए गए हैं।

जुलूस पर CCTV और वीडियोग्राफी से निगरानी

मोहर्रम के दौरान निकलने वाले ताजिया जुलूस की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। संवेदनशील स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जाएगी ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से समय रहते निपटा जा सके।

सोशल मीडिया पर प्रशासन की नजर

प्रशासन और पुलिस की सोशल मीडिया पर विशेष नजर रहेगी। किसी भी भ्रामक या भड़काऊ पोस्ट पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

किशनगंज जिला प्रशासन ने आमजनों से अपील की है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और मोहर्रम पर्व को आपसी भाईचारे एवं शांतिपूर्ण माहौल में मनाएं। शांति, सद्भाव और सुरक्षा बनाए रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button