जम्मू के पूंछ जिले में हुए आतंकी हमले मे वारसलीगंज के लाल जम्मू में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए।…
राजीव कुमार :-हमले में नवादा जिला के वारसलीगंज थाना क्षेत्र के कुटरी पंचायत नारोमुरार गांव का 21 वर्षीय रायफलमैन चंदन कुमार वीरगति को प्राप्त, दुनियां के नक्शे से पाकिस्तान का नामोनिशान सदा के लिए मिटा देने का PM मोदी से क्षेत्रवासियों ने की मांग
जम्मू कश्मीर प्रांत के पूंछ जिले में घने जंगल के बीच से गुजर रहे सेना के वाहन पर आतंकियों द्वारा घात लगाकर हमला किए जाने की घटना में Nawada जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कुटरी पंचायत के नारोमुरार ग्राम निवासी रायफलमैन चन्दन कुमार शहीद हो गए. वे करीब 21 वर्ष के थे. वे 89 आर्म्ड रेजीमेंट के जवान थे तथा पांच वर्ष पूर्व इन्होंने सेना की नौकरी ज्वाइन की थी.
शहीद चंदन की माता जयंती देवी गृहिणी हैं साथ पिता मौलेश्वर सिंह एक सामान्य किसान हैं. डेढ़ साल पहले ही चंदन की शादी हुई थी. उन्हें कोई बाल बच्चा नहीं है. चंदन तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था.
बेटे की शहादत की खबर सुनकर उनके पिता सुध बुध खो बैठे. वहीं समूचे परिजनों में कोहराम मच गया. शहीद चंदन के रिश्तेदारों, ग्रामीणों, क्षेत्रवासियों तथा जिलेभर में शोक की लहर दौड़ पड़ी. हर कोई गुस्से से पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों के समूल सफाया की मांग करता दिखा.
भारतमाता की रक्षा की खातिर शहीद रायफलमैन चंदन के पार्थिव शरीर के शनिवार तक पैतृक गांव नारोमुरार पहुंचने की संभावना है. गांव, सगे संबंधियों एवं शुभचिंतकों के घरों में शहादत की खबर के बाद चूल्हे चौके नहीं जले हैं. घर में रुदन-क्रंदन से माहौल अत्यंत गमगीन हो गया है. हर कोई भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दुष्ट पाकिस्तान का नामोनिशान दुनियां के नक्शे से सदा के लिए मिटा देने का आग्रह कर रहे हैं.
चंदन कुमार के वीरगति प्राप्त होने पर नवादा जिला भाजपा अध्यक्ष अनिल मेहता, निवर्तमान भाजपा जिलाध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना, क्षेत्रीय विधायक अरुणा देवी, पूर्व जिला पार्षद अखिलेश सिंह, जिला भाजपा उपाध्यक्ष विजय पांडेय, जिला महामंत्री शैलेंद्र शर्मा, विधायक प्रतिनिधि ई. रामसकल सिंह, वारिसलीगंज भाजपा विधानसभा संयोजक शैलेंद्र सिंह, जिला भाजपा मीडिया प्रभारी अधिवक्ता चंद्रमौली शर्मा, गोपाल कुमार सोनू, जिला भाजपा बुद्धिजीवी मंच संयोजक संजय कुमार मंगल, जिला भाजपा सहकारिता मंच संयोजक श्रीकांत बमबम, प्रखंड भाजपा अध्यक्ष चंदन कुमार, नगर मंडल भाजपा अध्यक्ष सुमन कुमार, प्रखंड किसान मोर्चा अध्यक्ष कार्यानंद सिंह, चंद्रभूषण शर्मा, कृष्णदेव सिंह आदि ने गहरा दुख प्रकट करते हुए पाकिस्तान को धूल चटाने की मांग PM नरेंद्र मोदी से की है.
दूसरी ओर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नवादा जिला सह संघचालक डा. रणजीत कुमार, जिला समरसता प्रमुख विजय कुमार राय, खण्ड संघचालक श्रवण कुमार गुप्ता, विभाग धर्मजागरण प्रमुख धनंजय कुमार सिंह, राजेश कुमार, नगर कार्यवाह शंभूशरण, खण्ड कार्यवाह राजीव कुमार आदि ने भारतमाता के लाल चंदन कुमार के शहीद होने पर गहरा दुख प्रकट करते हुए पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों के सर्वनाश की प्रधानमंत्री से मांग की है