अपराधकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : 36 लाख रुपए, विदेशी करेंसी व दो बोतल शराब के साथ पकड़े गए आरोपी को पुलिस ने लिया रिमांड पर।

किशनगंज, 29 अप्रैल (हि.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, 20 अप्रैल को फरिंगोला चेक पोस्ट में 36 लाख 50 हजार भारतीय रुपये, विदेशी करेंसी व दो बोतल शराब के साथ पकड़े गए व्यक्ति बंगाल के कोलकाता हुगली निवासी सैयद जियाजुर रहमान को सदर पुलिस ने शनिवार को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है। इसके साथ ही इनके साथ पकड़े गए अन्य पांच लोगों को भी पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया है। इन्हें दो दिनों के रिमांड पर लिया गया है। रिमांड पर लेने के लिए पुलिस के द्वारा न्यायालय में अर्जी दाखिल की गई थी।रिमांड पर लिए गए सैयद जियाजुर रहमान सहित अन्य पांच लोगों से कई घण्टे तक पूछताछ की गई। पुलिस के द्वारा पकड़े गए आरोपी के किन किन लोगों से सम्बंध है।इनका क्या क्या कारोबार है, कारोबार कहां कहां फैला हुआ है यह पूछताछ की जा रही है।साथ ही बरामद रुपये के बारे में भी पूछताछ की जा रही है।वही पुलिस पकड़े गए आरोपी की पूरी कुंडली खंगाल रही है। वही पकड़े गए छह आरोपियों के आपस मे सम्बंध को लेकर भी पड़ताल की जा रही है।हालांकि पूछताछ में क्या क्या बातें खुलकर सामने आयी है इसे फिलहाल सुरक्षा कारणों से गोपनीय रखा गया है। वही एसडीपीओ गौतम कुमार ने भी आरोपी से पूछताछ की। गौर करे कि 20 अप्रैल को बंगाल सीमा के पास फरिंगोला चेक पोस्ट पर एक कार पर सवार छह लोगों को पकड़ा गया था। कार से 36 लाख 50 हजार भारतीय नोट, विदेशी करेंसी व दो बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया था व नौ मोबाइल जब्त किया गया था।

Related Articles

Back to top button