ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : नये वर्ष के उपलक्ष्य में खगड़ा स्थित माछमारा में कुष्ठ कॉलोनी के लोगों के बीच जिला पुलिस कप्तान कुमार आशीष ने किया कंबल का वितरण..

इस मौके पर 170 से ज्यादा किया गया कंबल वितरण।कंबलों का वितरण सामुदायिक पुलिसिंग के तहत किया गया।युवाओं और आम नागरिकों के सुख दुख में सहभागी बनते हुए उनसे प्रशासन की मदद करने का भी आवाह्न किया गया।आम लोगों के सहयोग से ही अपराध पर प्रभावकारी नियंत्रण किया जा सकता है।

कड़ी मेहनत और सच्ची लगन हो तो रास्ते में जितनी भी बाधाएं हो दूर हो सकती है:-कुमार आशीषकुमार आशीष ने रिक्शा व ठेला चलाने वाले लोगों के बच्चों से मिले।बच्चो से मिलकर श्री कुमार आशीष ने उनसे उनके शिक्षा के बारे में पूछा और कहा कि आप अगर अच्छे से पढ़ेंगे तो आप भी आगे चलकर उच्च पद पर जा सकते हैं।इसके लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिला पुलिस कप्तान कुमार आशीष ने खगड़ा के माछमारा में नववर्ष के मौके पर भीषण ठंड से ठिठुर रहे गरीबों और असहाय के बीच कंबल वितरण कर उन्हें राहत पहुंचाने का कार्य किया।आपको मालूम हो कि माछमारा में वितरण करने के बाद पुलिस कप्तान श्री कुमार ने शहर में घूम घूम कर ठंड से ठिठुर रहे लोगों को कंबल ओढ़ाया।इस मौके पर बड़ी तादाद में गरीब परिवारों के लोग कंबल के लिए पहुंचे।जिन्हें पुलिसकर्मियों ने बारी-बारी से कंबल प्रदान किया।जिससे गरीब और असहाय लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे।श्री कुमार के मानवता और आत्मियता को देख लोगों ने उनकी सराहना की।कुछ लोगों का कहना था कि कड़ाके की ठंड में ठिठुर रहे गरीबों व असहायों को कंबल बांट कर पुलिस कप्तान ने मानवता की मिशाल पेश कर दी और पिपुल्स फ्रेंडली होने के दावे को सच कर दिखाया।इस मौके पर मुख्यालय डीएसपी अजय झा, सर्किल इंस्पेक्टर इरशाद आलम, इंस्पेक्टर मनीष कुमार, सुनील कुमार, टाउन थानाध्यक्ष राजेश कुमार तिवारी, सुदेश कुमार सहित कई अन्य पुलिस पदाधिकारी और कर्मी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button