अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : SP ने थानाध्यक्षों व पुलिस पदाधिकारियों के साथ की मासिक समीक्षा बैठक, SP ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि किसी भी प्रकार के गलत कार्यों में लिप्त पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध सीधी कार्रवाई की जाएगी..

दिसंबर माह का लेखा जोखा जारी कर बताया कि विभिन्न आपराधिक मामलों में लिप्त 163 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें लूट के 07, चोरी के 03, अपहरण के 02, रंगदारी के 02, विभिन्न कांडों में 146 आरोपित सहित तीन वारंटी शामिल हैं।वही जनवरी में 10 वारंट और एक कुर्की जब्ती का निष्पादन किया गया और 242 कांडों का निष्पादन कर अगले माह के लिए डेढ़ गुना अधिक लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, पुलिस लाइन में जिला पुलिस कप्तान कुमार आशिष ने थानाध्यक्षों व पुलिस पदाधिकारियों के साथ मासिक समीक्षा बैठक की।इस दौरान एक-एक कर सभी थानों में दर्ज आपराधिक मामलों की समीक्षा करते हुए पुलिस कप्तान कुमार आशिष ने बढ़ते आपराधिक घटनाओं के लिए थानाध्यक्षों की जमकर क्लास लगाई।उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि किसी भी प्रकार के गलत कार्यों में लिप्त पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध सीधी कार्रवाई की जाएगी।चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए रात्रि गश्ती में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।शराबबंदी को और अधिक कारगर बनाने के लिए वाहन जांच अभियान में तेजी लाने का टास्क दिया गया।पुलिस कप्तान कुमार आशिष ने कहा कि शराबबंदी कानून को लेकर किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।चेकपोस्टों पर प्रत्येक दिन छोटी बड़ी गाड़ियों की जांच करें।मानव व्यापार की घटनाओं को लेकर सभी पुलिस पदाधिकारियों को इस दिशा में कारगर कदम उठाने का निर्देश दिया गया।क्राइम मीटिग में लंबित कांडों की समीक्षा की गई और समय से कांडों के निष्पादन, वारंटियों की गिरफ्तारी आदि का निर्देश दिया गया।इस दौरान पुलिस कप्तान कुमार आशिष ने दिसंबर माह का लेखा जोखा जारी कर बताया कि विभिन्न आपराधिक मामलों में लिप्त 163 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें लूट के 07, चोरी के 03, अपहरण के 02, रंगदारी के 02, विभिन्न कांडों में 146 आरोपित सहित तीन वारंटी शामिल हैं।वही जनवरी में 10 वारंट और एक कुर्की जब्ती का निष्पादन किया गया और 242 कांडों का निष्पादन कर अगले माह के लिए डेढ़ गुना अधिक लक्ष्य निर्धारित किया गया है।आपको बताते चलें कि जनवरी में पुलिस ने अपराध नियंत्रण की दिशा में बेहतर कार्य किया है और विभिन्न आपराधिक घटनाओं में लिप्त 20 छोटे बड़े वाहनों को जब्त की।शराब तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 12704 लीटर विदेशी शराब सहित लगभग 196.5 लीटर देशी शराब जब्त किया गया।तस्करी की नियत से ले जाया जा रहे 142 मवेशियों के साथ 12 मोबाइल बरामद किया गया।वाहन जांच के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 209 वाहनों से 2.03 लाख जुर्माने की राशि वसूली गई।जिनमें बिना हेलमेट वाले 195 बाइक सवार से 129,500 रुपये, 02 ओवरलोड वाहनों से 67,500 रुपये और अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 12 वाहन चालकों से छह हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। समीक्षा बैठक में एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी, सार्जेंट मेजर सुनील कुमार, इंस्पेक्टर मनीष कुमार, इंस्पेक्टर श्याम किशोर यादव, सर्किल इंस्पेक्टर अमर प्रसाद सिंह, सदर थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार, महिला थानाध्यक्ष पुष्पलता कुमारी, ठाकुरगंज थानाध्यक्ष मोहन कुमार, समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button