किशनगंज, 09 मई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिला के टेढागाछ प्रखंड निवासी समाजसेवी शाह आलम ने मंगलवार को अररिया से भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रदीप सिंह से औपचारिक भेंट कर उन्हें फूलों की गुलदस्ता पेश किया साथ ही अपने क्षेत्र की समस्या और प्रकृति आपदा की बातों से अवगत कराया। शाह आलम के साथ मे टेढ़ागाछ भाजपा के प्रखंड मंडल अध्यक्ष रवि कुमार दास भी मौजूद रहे। शाह आलम ने टेढागाछ प्रखंड की आम जनता की समस्याओ को विस्तार से रखा और बताया कि टेढ़ागाछ विकास से कोशो दुर है जहां नदी किनारे बसे दर्जनों गांव को बाढ़ के पानी से परेशानियों का सामना करना पड़ता है और बाढ़ के पानी से विस्थापित सैकड़ों से अधिक परिवार को आज तक ना सरकारी जमीन मिला न कोई मुआवजा मिला और प्रखंड क्षेत्र में रोड सड़क पुल पुलिया आदि बदहाली पर चर्चा की साथ में आम जनताओं की विभिन्न समस्याओं से आगवत कराया, शाह आलम ने कहा सभी दल पाटी को देखा मगर आज तक किसी भी सांसद विधायक ने टेढागाछ का भला नहीं किया ना ही विकास किया जिसके परिणाम स्वरूप आज टेढ़ागाछ प्रखंड वासी खूद को असहाय महसूस करते हैं।
