District Adminstrationकिशनगंजप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने निकाली भव्य प्रभात फेरी।

3000 छात्र-छात्राओं अभिभावकों एवं शिक्षकों ने अपनी भागीदारी की दर्ज।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, हर घर तिरंगा और आजादी के अमृत महोत्सव को पूरे उत्साह से मनाने के लिए किशनगंज प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के लगभग 40 से अधिक विद्यालयों ने सामूहिक रूप से छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों के द्वारा एक भव्य प्रभात फेरी का आयोजन किया जिसमें लगभग 3000 छात्र-छात्राओं अभिभावकों एवं शिक्षकों ने अपनी भागीदारी दर्ज की। बच्चों को पंक्ति बंद एवं सहयोग देने के लिए जिला प्रशासन की ओर से डीएम श्रीकांत शास्त्री जिला शिक्षा पदाधिकारी सुभाष कुमार गुप्ता, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ इनामुल हक मेंगनु अंचलाधिकारी समीर कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी किशनगंज, सदर थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह सहित सरकारी शिक्षकों का सहयोग प्राप्त रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता त्रिलोक चंद्र जैन ने झंडा दिखाकर बच्चों को रवाना किया। सभी बच्चे जोश से भरे हुए थे। यह प्रभात फेरी खगड़ा स्टेडियम से होकर गांधी चौक में जाकर समाप्त हुई। जहां बच्चों को पानी और नाश्ता दिया गया। जगह जगह पर माइक का इंतजाम था। बच्चों के हाथों में तिरंगा और सभी शिक्षकों के पास किशनगंज प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन का बैच लगा हुआ था। बच्चों ने अपने हाथों में भी तिरंगा पकड़ा हुआ था और सबसे बड़ी बात की लगभग एक किलोमीटर की लंबाई का तिरंगा बच्चों ने अपने पास बहुत ही संभाल के पकड़ा हुआ था। जिसे लेकर वह चल रहे थे। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के संरक्षक अनिल सिंह ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि आज तक किशनगंज के इतिहास में किसी निजी विद्यालयों द्वारा इतना बड़ा झंडा नहीं निकाला गया है। किशनगंज प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के संरक्षक अनिल सिंह, रवि कुमार, गौतम कुमार और मजहिरूल हसन ने अपनी भागीदारी दी। इस अवसर पर रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव मिक्की साहा, योग गुरु रवि राज भी उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में अथक मेहनत करने वाले और इस कार्यक्रम की रूपरेखा बनाने वाले एसोसिएशन के सचिव अतुल रोशन जिनके अथक प्रयास से यह कार्यक्रम सफल हो सका। उनका साथ देने वालों में सुजय मिश्रा, कोषाध्यक्ष, मो तौफीक, सह सचिव मो औरंगजेब, सह कोषाध्यक्ष, अली मुर्तजा, उपाध्यक्ष, सफीरुद्दीन, मीडिया प्रभारी एमके रिजवी उर्फ नन्हे मुश्ताक का कार्य सराहनीय रहा। अंत में किशनगंज प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष शिफा सैयद हफीज ने सब का धन्यवाद दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button