अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : चार माह बीत गए नहीं हुआ फर्जी तरीके से बहाल शिक्षक शिक्षिका पर अब तक कोई कार्रवाई..

22 सितंबर 2020 को बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड के सचिव ने मदरसा तजवीदुल कुरआन पहाड़कट्ठा (मदरसा संख्या 990) में फर्जी तरीके से नियुक्त हुए दो शिक्षकों का नियुक्ति रदद् करते हुए वेतन मद में ली गई राशि वसूली का निर्देश दिया था।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, पोठिया प्रखण्ड के पहाड़कट्ठा थाना क्षेत्र स्थित पहाड़कट्ठा मदरसा संख्या 990 में चार माह पूर्व एक शिक्षक एक शिक्षिका के फर्जी नियुक्ति मामले का उजागर होने के बाद भी शिक्षा विभाग के मिलीभगत के कारण अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुआ है। 22 सितंबर 2020 को बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड के सचिव ने मदरसा तजवीदुल कुरआन पहाड़कट्ठा (मदरसा संख्या 990) में फर्जी तरीके से नियुक्त हुए दो शिक्षकों का नियुक्ति रदद् करते हुए वेतन मद में ली गई राशि वसूली का निर्देश दिया था। वहीं 21 अक्टूबर 2020 को जिला शिक्षा पदाधिकारी किशनगंज ने उक्त मदरसा के प्रधान मौलवी को दोनों शिक्षकों से वेतन मद में ली गई राशि वसूल कर सरकारी कोष में जमा करने का निर्देश दिया गया था इसके बावजूद अब तक एक रुपये भी वसूली नहीं किया गया है। इस पूरे मामले में शिक्षा विभाग के मिली भगत से अब तक दोनों फर्जी बहाल हुए शिक्षकों से राशि नहीं वसूली की गई है। जबकि जिला शिक्षा पदाधिकारी सुभाष कुमार गुप्ता ने 17 नंबर 2020 को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, स्थापना, किशनगंज को पत्र भेज वेतन मद का राशि वसूलने का निर्देश दिया था। वहीं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, स्थापना ने भी 18 नंबर 2020 को प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी पोठिया को पत्र लिख वेतन मद में लिए गए राशि वसूलने का निर्देश दिया था। ढाई माह बीत चुका है लेकिन अब तक न तो राशि वसूली गई और न तो कोई कार्रवाई उन शिक्षकों पर किया गया।बताते चले कि सचिव बिहार राज्य मदरसा बोर्ड पटना के आदेश अनुसार ज्ञापांक संख्या 3122 द्वारा मदरसा तजवीदुल कुरआन मदरसा संख्या 990 में प्रबंध समिति द्वारा शिक्षक जावेद एकबाल (पद हाफिज) एवं शिक्षिका नसरीन बानो (पद मैट्रिक प्रशिक्षित) के नियुक्ति को फर्जी पाया गया था। नियुक्ति फर्जी पाए जाने के बाद उक्त दोनो शिक्षक शिक्षका की नियुक्ति को रद्द किया गया एवं उक्त दोनो शिक्षक शिक्षिका द्वारा वेतन मद में ली गई राशि सरकारी कोष में अविलंब जमा करने का आदेश दिया गया था।वही जिला शिक्षा पदाधिकारी, किशनगंज।सुभाष कुमार गुप्ता ने कहा कि मदरसा बोर्ड से राशि वसूली का पत्र प्राप्त हुआ था, जिसके आलोक में हमलोगों ने आगे की कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।राशि वसूली में कहा पर लापरवाही बरती गई है देखा जा रहा है।उसके बाद आगे की कार्रवाई किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button