District Adminstrationकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : डीएम ने रसल उच्च विद्यालय बहादुरगंज में प्रारंभ क्रैश कोर्स विशेष कक्षा का लिया जायजा।

छात्राओं से पाठ्य सामग्री पर लिया फीडबैक।

  • बहादुरगंज पीएचसी का किया भ्रमण, दिए कई महत्वपूर्ण निर्देश।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी, (डीएम) श्रीकांत शास्त्री ने बहादुरगंज स्थित + 2 रसल उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया। मौके पर डीएम ने विभिन्न कक्षा में भ्रमण कर शिक्षको के द्वारा पढ़ाए जा रहे अध्याय के बारे में छात्राओं से पूछताछ किया। मुख्य रूप से स्कूल में बोर्ड परीक्षा हेतु संचालित विशेष कक्षा का निरीक्षण किया गया। इस कक्षा में छात्राओं की उपस्थिति और पाठ्य सामग्री को देखा गया तथा छात्राओं से परीक्षा की तैयारी को लेकर फीडबैक लिया। छात्राए काफी उत्साहित दिखीं। निरीक्षण के दौरान डीएम ने विद्यालय में शिक्षण कार्य, आधारभूत संरचना और अन्य मूलभूत सुविधा की उपलब्धता को लेकर गंभीर दिखे। ज्ञातव्य हो कि डीएम जिला में शिक्षा विभाग के कार्यों में प्रगति लाने हेतु लगातार विद्यालय भ्रमण कर गुणवत्ता सुनिश्चित करवाने हेतु दृढ़ संकल्पित है। सभी प्रखंड में मॉडल विद्यालय की स्थापना, नियमित वर्ग संचालन की लगातार समीक्षा किया जाता है। मुख्य रूप से संचालित विशेष कक्षा का निरीक्षण किया गया। कक्षा में विद्यार्थियों की उपस्थिति और पाठ्य सामग्री को देखा गया।ज्ञातव्य हो कि जिला के 4 विद्यालय में डीएम के विशेष पहल पर 10वीं बोर्ड देने वाले विद्यार्थियों के लिए क्रैश कोर्स के रूप में स्पेशल क्लास प्रारंभ किया गया है। यह कार्य जिला में शिक्षा के प्रति बच्चो में जागरूकता के लिए महवपूर्ण है। डीएम श्रीकांत शास्त्री के द्वारा स्वयं चारो विद्यालय (ठाकुरगंज में 01, किशनगंज में 02 और बहादुरगंज में 01) में बारी बारी से भ्रमण कर उक्त संचालित विशेष कक्षा का अनुश्रवण किया गया है। बच्चो की अधिकाधिक भागीदारी को लेकर लगाकर जिला शिक्षा पदाधिकारी समेत शिक्षको को निर्देशित किया गया है। मौके पर विद्यालय में पाया गया कि व्यवस्थित ढंग से विशेष कक्षा का संचालन प्रारंभ हो गया है, छात्राओं की उपस्थिति उत्साहवर्धक रही। निरीक्षण के समय प्रधानाध्यापक को शिक्षण कार्य समेत नियमित रूप से विद्यालय परिसर की साफ सफाई, बेंच डेस्क उपलब्धता, नियमित वर्ग संचालन जारी रखने तथा जारी निर्माण कार्य के अनुश्रवण हेतु निर्देश दिया। साथ ही, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बहादुरगंज का औचक निरीक्षण किया गया है। डीएम के द्वारा बहादुरगंज स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया गया। मुख्य रूप से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, रोस्टर ड्यूटी अनुसार ओपीडी संचालन, चिकित्सकों की उपस्थिति,दवा वितरण, पैथोलॉजी, साफ सफाई और अन्य व्यवस्था को देखा गया। डीएम ने अस्पताल में मरीजों को प्रदत चिकित्सा व्यवस्था देखा। विदित हो कि डीएम के द्वारा लगातार विभिन्न राजकीय अस्पताल, सरकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया जा रहा है। कर्मियों और पदाधिकारियों के निर्धारित समयावधि में उपस्थिति सुनिश्चित करवाने हेतु सुधारात्मक निर्देश दिए गए है। पीएचसी में साफ सफाई, चिकित्सको की मौजूदगी, ओपीडी संचालन, दवा वितरण को लेकर कई निर्देश दिए गए है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button