किशनगंज : जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
प्रतियोगिता में 100 मीटर, 200 मीटर रेस, गोला फेक आदि खेल का आयोजन किया गया।जिसमें बालक व बालिका वर्ग में विभिन प्रतिस्पर्धा आयोजित की गई। प्रतियोगिता में 50 एथलेटिक्स का चयन किया गया जो पूर्णिया में 11 से 14 जुलाई तक होने वाले 90वीं बिहार राज्य जूनियर व सीनियर बालक व बालिका वर्ग के प्रतियोगिता में शामिल होंगे
किशनगंज, 24 जून (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, खगड़ा स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन सोमवार को हो गया। सोमवार को चयनित प्रतिभागियों की सूची भी जारी की गई। प्रतियोगिता रविवार को शुरू हुई थी। जिसका उदघाटन अररिया एथलेटिक्स संघ के सचिव तारिक इकबाल व एमके रिजवी ने किया। प्रतियोगिता में 100 मीटर, 200 मीटर रेस, गोला फेक आदि खेल का आयोजन किया गया। जिसमें बालक व बालिका वर्ग में विभिन प्रतिस्पर्धा आयोजित की गई। प्रतियोगिता में 50 एथलेटिक्स का चयन किया गया जो पूर्णिया में 11 से 14 जुलाई तक होने वाले 90वीं बिहार राज्य जूनियर व सीनियर बालक व बालिका वर्ग के प्रतियोगिता में शामिल होंगे। चयनित खिलाड़ी उक्त प्रतियोगिता में शामिल होंगे। अध्यक्ष मो. अली शेर, सचिव मो. तलत शहजाद, मुख्य तकनीकी पदाधिकारी सादिक अख्तर, मो. जौहर, तारिक इकबाल, फजले खान, मो. नदीम, मो. तनवीर आदि ने प्रतियोगिता को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभायी। वही प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागी उत्साहित थे। आयोजनकर्ताओं ने बताया कि सफल होने वाले प्रतिभागी को पूर्णिया में आयोजित होने वाले बिहार राज्य एथलेटिक्स प्रतियोगिता में शामिल होने का अवसर मिलेगा।