किशनगंज : सीएम नीतीश कुमार मंगलवार को पहुंचेंगे किशनगंज, तैयारियां पूरी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सबसे पहले ठाकुरगंज प्रखंड के कटहलडांगी पहुंचेंगे। वहां वें अल्पसंख्यक टोले का भ्रमण करेंगे और प्राथमिक विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र का दौरा करेंगे

किशनगंज,20जनवरी(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, सीएम नीतीश कुमार अपनी प्रगति यात्रा के तहत मंगलवार को किशनगंज पहुंचेंगे। इस दौरान सीएम जिले में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री की यात्रा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सबसे पहले ठाकुरगंज प्रखंड के कटहलडांगी पहुंचेंगे। वहां वें अल्पसंख्यक टोले का भ्रमण करेंगे और प्राथमिक विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र का दौरा करेंगे। इसके साथ ही सीएम नीतीश कुमार अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़ी विभिन्न योजनाओं के लाभ का वितरण करेंगे।
मुख्यमंत्री सामुदायिक भवन, जीविका भवन, आंगनबाड़ी केंद्र और सामुदायिक शौचालय का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा, ठाकुरगंज बाईपास रोड की समस्याओं का निरीक्षण भी करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री हालामाला में खेल मैदान, सरोवर, डब्ल्यूपीयू, एचडब्ल्यूस और गोवर्धन प्लॉट का अवलोकन करेंगे। दोपहर में महेशबथना में जिला आपातकालीन प्रतिक्रिया सुविधा-सह-प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन और गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज के अतिरिक्त भवन का शिलान्यास करेंगे।
डेरामारी में अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय का निरीक्षण और फुटओवर ब्रिज का शिलान्यास उनके कार्यक्रम का हिस्सा है। मुख्यमंत्री मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास करेंगे, जिसे 4.41 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा। इसके बाद वें देवघाट खगड़ा में रमजान नदी की समस्या का निरीक्षण करेंगे।
दोपहर 2 बजे मुख्यमंत्री जिला परिषद सभागार में समीक्षा बैठक करेंगे। यह कार्यक्रम शाम 3 बजे समाप्त होगा, जिसके बाद वे पटना के लिए रवाना होंगे। मुख्यमंत्री की इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य जिले में विकास कार्यों की समीक्षा और जनता की समस्याओं को सुनना है। उनकी यात्रा को लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया गया है।