ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

डीएम व एसएसपी द्वारा स्वतंत्रता दिवस समारोह, 2022 के अवसर पर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की *संयुक्त ब्रीफिंग* की गई

मुख्य राजकीय समारोह का आयोजन ऐतिहासिक गाँधी मैदान में; आईजी, डीएम व एसएसपी द्वारा तैयारियों का निरीक्षण कर उसे अंतिम रूप दिया गया

विधि-व्यवस्था संधारण प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता: डीएम व एसएसपी

4 सेक्टर दंडाधिकारियों के साथ 85 दंडाधिकारियों की हुई प्रतिनियुक्ति

पदाधिकारियों को सजग, सतर्क एवं सक्रिय रहने का डीएम व एसएसपी ने दिया निदेश

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-पटना, शनिवार, दिनांक 13.08.2022ः जिला पदाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना श्री मानवजीत सिंह ढिल्लो ने कहा है कि स्वतंत्रता दिवस समारोह, 2022 के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। अधिकारीद्वय आज गाँधी मैदान, पटना में प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को संयुक्त ब्रीफिंग में संबोधित कर रहे थे। डीएम डॉ. सिंह व एसएसपी श्री ढिल्लो ने कहा कि सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था के लिए सभी पदाधिकारियों को सजग, सतर्क एवं सक्रिय रहना पड़ेगा।

डीएम डॉ. सिंह ने पदाधिकारियों को निदेश दिया कि *सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था हेतु विशेष सतर्कता* बरती जाए, सभी बिन्दुओं पर अपेक्षित ध्यान देते हुए समुचित कार्रवाई ससमय सुनिश्चित करें। सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल *ससमय* अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुँच जाएंगे।

विधि-व्यवस्था संधारण के दृष्टिकोण से पूरे गाँधी मैदान को *चार सेक्टर* एवं आवश्यकतानुसार सब-सेक्टर में विभाजित किया गया है। सेक्टर में अपर जिला दंडाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक को वरीय प्रभार में रखा गया है। गाँधी मैदान एवं कारगिल स्मृति चौक में विधि-व्यवस्था संधारण हेतु *कुल 51 विभिन्न स्थानों पर 85 दण्डाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। 04 सेक्टर दंडाधिकारी* भी मुस्तैद रहेंगे। दंडाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारियों को भी तैनात किया गया है। महिला बल, लाठी बल एवं अन्य पुलिस बल भी ड्यूटी पर मुस्तैद रहेंगे।

डीएम डॉ. सिंह व एसएसपी श्री ढिल्लो ने निदेश दिया कि सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल दिनांक 15.08.2022 को 06.00 बजे सुबह अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर अवश्य पहुँच जाएंगे तथा अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर तब तक मुस्तैद रहेंगे जब तक मैदान से भीड़ चली न जाए। सेक्टर पदाधिकारी इसका अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। जिला नियंत्रण कक्ष में तीन पालियों में 24 सुरक्षित दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

डीएम डॉ. सिंह व एसएसपी श्री ढिल्लो ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण एवं सुरक्षा हेतु अचूक व्यवस्था रहेगी। *भीड़ पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी, आसूचना तंत्र को सुदृढ़ एवं सक्रिय रखा जाएगा।* गाँधी मैदान के सभी प्रवेश द्वारों एवं परिसर के अंदर सीसीटीवी कैमरा के द्वारा भी निगरानी रखी जाएगी। गाँधी मैदान में अस्थायी कंट्रोल रूम के द्वारा गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी।

15 अगस्त, 2022 स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर गत वर्ष की भांति संपूर्ण कार्यक्रम को कवर करने के लिए गांधी मैदान, पटना में प्रवेश करने वाले वाहन एवं सभी उपकरणों की एंटी सबोटाज जांच हेतु तकनीकी परीक्षण पुलिस अधीक्षक, विशेष शाखा, पटना के स्तर से होने के उपरांत ही गांधी मैदान में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। विलंब किए जाने पर गाड़ी के प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह, 2022 का आईपीआरडी सोशल मीडिया टीम द्वारा *लाईव कवरेज* किया जाएगा। सोशल मीडिया, फेसबुक , वेबकास्ट आदि के माध्यम से इसे प्रसारित किया जाएगा। आम जनता अपने घरों से स्वतंत्रता दिवस समारोह का दृश्यावलोकन कर सकते हैं।

स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर यातायात प्रबंधन हेतु समुचित व्यवस्था पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा की गई है। ट्रैफिक प्लान से संबंधित सूचना अखबारों के माध्यम से आम जनता को दी गई है ताकि लोग समारोह के समय वैकल्पिक मार्ग का चुनाव कर सके। गाँधी मैदान में वाहन पार्किंग की व्यवस्था पुलिस अधीक्षक यातायात एवं जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा की गई है।

आमंत्रित अतिथियों का मैदान में प्रवेश गेट नम्बर 09 एवं 10 से होगा।

मीडियाबंधुओ की सुविधा के लिए समुचित व्यवस्था की गई है। भारतीय रिजर्व बैंक के सामने स्थित गाँधी मैदान के दक्षिण द्वार गेट संख्या 09 से मीडियाबंधुओं का प्रवेश होगा।

ब्रजकिशोर पथ (एक्जीविशन रोड) के सामने रामगुलाम चौक के पास स्थित गाँधी मैदान के दक्षिण मुख्य द्वार गेट संख्या 10 से विशिष्ट अतिथियों का प्रवेश होगा।

सभी आमंत्रित अतिथियों से प्रातः 08.30 बजे तक स्थान ग्रहण कर लेने का अनुरोध किया गया है।

कोविड-19 के संक्रमण के मद्देनजर भारत सरकार के गृह मंत्रालय एवं बिहार सरकार के गृह विभाग के दिशा-निदेशों के अनुरूप कोविड प्रोटोकॉल सुनिश्चित किया जाएगा।

गाँधी मैदान में तीन प्राथमिक चिकित्सा शिविर प्रवेश द्वारों के पास कार्य करेंगे। इसके अतिरिक्त एक चिकित्सा शिविर कार्यक्रम स्थल नियंत्रण कक्ष गाँधी मैदान, पटना में कार्यरत रहेगा। सिविल सर्जन 10 एम्बुलेंस /चिकित्सक/पारा मेडिकल स्टाफ एवं आवश्यक दवाइयों, उपकरणों के साथ प्रतिनियुक्त रखेंगे। प्राथमिक उपचार हेतु समुचित संख्या में अलग-अलग केन्द्र गाँधी मैदान में रहेंगे, जिनमें अलग-अलग चिकित्सक, प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मचारी आवश्यक दवाओं एवं उपकरणों के साथ निर्धारित यूनिफॉर्म में प्रतिनियुक्त रहेंगे। अस्थायी स्वास्थ्य केन्द्र पर एम्बुलेंस, स्ट्रेचर्स भी उपलब्ध रहेगी ताकि आपात स्थिति में उपयोग किया जा सके। सभी महत्वपूर्ण गेट के नजदीक एम्बुलेंस की प्रतिनियुक्ति चिकित्सक के साथ रहेगी। कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार सारी व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। सिविल सर्जन समन्वय करते हुए यह सुनिश्चित करेंगे कि एम्स, पीएमसीएच, एनएमसीएच, आईजीआईएमएस, गार्डिनर रोड अस्पताल एवं अन्य अस्पतालों में उत्तम एमर्जेंसी सुविधा उपलब्ध रहे।

स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिये दो अग्निशामक दस्ता की व्यवस्था रहेगी। इनमें से एक दस्ता परेड ग्राउण्ड में तथा दूसरा पीसीआर में सुरक्षित रखा जाएगा।

बैठक में जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक के साथ उप विकास आयुक्त श्री तनय सुल्तानिया, अपर जिला दण्डाधिकारी विधि-व्यवस्था, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन एवं अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button