ब्रेकिंग न्यूज़

दूसरों को नसीहत देने के बजाय BJP अपने नेताओं को नसीहत दे – चित्तरंजन गगन


——————————————————-
दूसरों को नसीहत देने के बजाय BJP अपने नेताओं को नसीहत दे – चित्तरंजन गगन
====================
पटना 18 जनवरी 2023

राजद प्रवक्ता  चित्तरंजन गगन ने कहा कि आस्था पर दूसरों को नसीहत देने के बजाय बीजेपी को अपने नेताओं को नसीहत देने की जरूरत है। जिस बीजेपी की केंद्र सरकार द्वारा “राम सेतु” के अस्तित्व को नाकार दिया गया है वह किस नैतिकता से भगवान राम के प्रति अपनी आस्था का दावा कर रही है।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि बीजेपी नेताओं द्वारा भगवान विष्णु, भगवान राम, मां सितार और महावीर जी को लेकर जब अभद्र इच्छाओं की जाती है उस समय भाजपा चुप्पी क्यों साध लेती है। क्या उस समय लोगों की आस्था पर चोट नहीं लगती है। क्या आस्था पर चोट भी राजनीतिक नजरिए के अनुसार है।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा के सहयोगी और योगी सरकार के मंत्री संजय निषाद ने तो भगवान राम को राजा दशरथ के पुत्र से हीं खारिज कर दिया है। मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार के मंत्री मोहन यादव ने तो मां सीता को न केवल तलाक कहा है बल्कि उन्होंने तो यहां तक ​​कह दिया कि मां सीता ने आत्महत्या कर ली थी।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व उप उप दिनेश शर्मा ने तो मां सीता के जन्म पर ही प्रश्न खड़ा कर दिया था। मां सीता को उन्होंने ट्यूब ट्यूब बेबी कहा था। इसी प्रकार भाजपा सांसद नरेश अग्रवाल ने तो भगवान विष्णु को व्हिस्की, भगवान राम को रम, मां जानकी को जीन और बजरंगबली हनुमान जी को थुरा कहा था कि वे काफी सम्मान के साथ भाजपा में ही नहीं गए बल्कि उन्हें दशकों का टिकट देकर भी सम्मानित किया किया।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि जो भाजपा आज गोस्वामी तुलसीदास कृत श्रीरामचरितमानस की कुछ निश्चित सूक्ष्म शब्दार्थ को लेकर बयानबाजी कर रही है। उनका बोल तबती क्यूं बंद हो जाता है जब बीजेपी नेताओं द्वारा श्रीरामचरितमानस के कोट को ही गलत साबित कर दिया जाता है और प्रत्यक्ष रूप से भगवान विष्णु, भगवान राम, मां सीता और महावीर जी के बारे में अमर्यादित टिप्पणी द्वारा अटक पर झटका मारा जाता है है।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि बीजेपी ब्योजह किसी बात को सड़कों से ज्यादा तुल ​​देने का ध्यान जनसारोकार से जुड़े मुद्दों से हटाकर धर्म के नाम पर घृणा और द्वेष के एजेंडे को बनाना चाहते हैं।

Related Articles

Back to top button