प्रमुख खबरें
जद(यू0) प्रदेश कार्यालय में मा0 मंत्री सुमित कुमार सिंह ने सुनी जन समस्याएं
मुकेश कुमार /शुक्रवार को जनता दल (यू0) प्रदेश कार्यालय, पटना में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में बिहार सरकार के माननीय विज्ञान, प्रौद्योगिकी व तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री सुमित कुमार सिंह ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे आम जनता की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान माननीय मंत्री श्री सुमीत कुमार सिंह ने कहा कि शोषित, वंचित एवं गरीब जनों की सेवा करना नीतीश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता रही है। जनसेवा के इसी ध्येय को केंद्र में रखकर प्रदेश कार्यालय में प्रत्येक सप्ताह दिन ‘‘मंगलवार से शुक्रवार’’ तक जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। साथ ही इसके माध्यम से अब तक बड़ी संख्या में आम लोगों को मदद भी मिली है।