किशनगंज : इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के रचनात्मक कार्यो की महामहिम ने की सराहना।

breaking News Kishanganj ताजा खबर प्रमुख खबरें राज्य

पुर्णिया में दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान रेडक्रॉस सचिव ने महामहिम राज्यपाल का पौधा देकर किया स्वागत।किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर का पूर्णिया में दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान जिसमें प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत, भारत अभियान के समीक्षा बैठक में शामिल हुए। जिसमें पूर्णिया, अररिया, कटिहार और किशनगंज के सिविल सर्जन, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी एवं इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव के साथ प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान की समीक्षा बैठक की तथा राज्यपाल ने महत्वपूर्ण निर्देश दिए। इस विशिष्ट अवसर पर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव आभाष कुमार उर्फ मिक़्क़ी साहा ने महामहिम राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर को पौधा देकर उनका स्वागत किया। राज्यपाल ने किशनगंज रेडक्रॉस सोसाइटी के रचनात्मक कार्यो की सराहना किया। उन्होंने कहा कि जिले में रेडक्रॉस के द्वारा समाजिक क्षेत्रो में बेहतर कार्य किये जा रहे है। कार्यक्रम के दौरान रेडक्रॉस के सचिव मिक़्क़ी साहा ने बताया कि रेडक्रॉस के द्वारा निक्षय मित्र के रुप में एक टीबी मरीज को गोद लिया है। धीरे धीरे रेडक्रॉस अपनी भूमिका को 50 तक और बढ़ाएगी। उन्होंने बताया कि रेडक्रॉस के अध्यक्ष सह जिलाधिकारी का हमेशा सहयोग और मार्गदर्शन मिलता रहा है। संस्था की गतिविधियों की जानकारी दी गयी। राज्यपाल ने रेडक्रॉस प्रशासनिक पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जिले में रेड क्रॉस के सहयोग से निक्षय मित्र योजना को विस्तारित किया जाए और टीवी की बीमारी को बिहार से जड़ से समाप्त किया जाए साथ ही राज्यपाल ने किशनगंज रेड क्रॉस के सराहनीय कार्यो की प्रशंसा करते हुए रेडक्रॉस को हर संभव मदद करने की बात कही। इस अवसर पर एसीएमओ सुरेश प्रसाद, जिला कार्यक्रम समन्वयक (टीबी) अभिनाश कुमार, रेडक्रॉस के सचिव मिक़्क़ी साहा और जिले के आलाधिकारी मौजूद थे।