झारखंडभ्रष्टाचारराजनीति

हेमंत सोरेन झूठे चुनावी वादे करके सत्ता में तो आ गए, लेकिन अब केवल भ्रष्टाचार और अराजकता को ही बढ़ावा दे रहे हैं – श्वेतांक गर्ग

नवेंदु मिश्र

मेदिनीनगर – झारखंड के वर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आगमन हुआ था जिसके फलस्वरुप मैंने यह निर्णय लिया की प्रेस कांफ्रेंस करके उनके द्वारा चुनावी वादों को जो उन्होंने किया था उसे याद दिला दूं। भारतीय जनता युवा मोर्चा पलामू के महामंत्री श्वेतांक गर्ग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर झारखंड के हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार का काम सब्जबाग दिखाकर केवल लॉलीपॉप देने वाला है। बड़े-बड़े वादे करके सत्ता पाते हैं हेमंत सोरेन अपने सभी वादों को भूलकर केवल और केवल राज्य में भ्रष्टाचार को ही बढ़ावा दे रहे हैं।राज्य भर के युवा,छात्र,महिला, किसान सभी खुद को ठगे हुए महसूस कर रहे हैं। सत्ताधारी दल और उनके सहयोगी पार्टियों के नेता केवल बयानवीर बन बड़े-बड़े बयान देकर झूठी और खोखली पब्लिसिटी बटोर रहे हैं।सरकार अपनी असफलता का ठीकरा सिर्फ और सिर्फ केंद्र सरकार पर ही फोड़ती रही है।हम मुख्यमंत्री से मांग करते हैं कि अगर वह कुछ नहीं कर सकते हैं तो वह स्वत: अपना त्यागपत्र दे दें।बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता, छात्रों को बेहतर शिक्षा,महिलाओं को सुरक्षा,किसानों को सिंचाई की व्यवस्था एवं फसल मुआवजा जैसे मूलभूतक कार्यों पर भी राज्य की सुरेंद्र सरकार सफल रही है सरकार का काम केवल अपनी नाकामियों का ठीकरा दूसरे के सर फोड़ना एवं भ्रष्टाचार में लिप्त नेता–पदाधिकारी को संरक्षण देने का रह गया है। बात चाहे बिना किसी मूलभूत सुविधा के सीएम एक्सीलेंस स्कूल का गठन कर बड़े पैमाने पर लूट की छूट,राज्य की प्रतियोगी परीक्षाओं में खुले आम भ्रष्टाचार एवं भ्रष्टाचार पर आवाज उठाने वाले छात्रों पर करवाई की हो।या सहायक पुलिस,आंगनवाड़ी सहायिका–सेविका,जल सहिया सहित पंचायत स्वयंसेवकों एवं पारा शिक्षकों को झूठे चुनावी वादों में बरगलाकर सत्ता पाते ही सोरेन सरकार ने सभी को ठेंगा दिखा दिया है।राज्य की जनता ऐसे भ्रष्ट सरकार के रीति–नीति को भली-भांति समझ चुकी है।
भारतीय जनता युवा मोर्चा इस निकम्मी सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए कमर कस चुकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button