किशनगंज : जिला परिषद सभागार में जिला परिषद की सामान्य बैठक आहूत
बैठक में स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा के क्रम में स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने हेतु कई बिंदुओं पर चर्चा की गई

किशनगंज, 11 जुलाई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, रुकिया बेगम अध्यक्षा, जिला परिषद किशनगंज की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला परिषद सभागार में जिला परिषद की सामान्य बैठक आहूत की गई।सर्वप्रथम बैठक की कार्यवाही एजेंडावार प्रारंभ की गई। वहीं पूर्व की बैठक का अनुपालन प्रतिवेदन की समीक्षा की गई। संबंधित विभागीय पदाधिकारी द्वारा सदन को वस्तु स्थिति से अवगत कराया गया। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा के क्रम में स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने हेतु कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण, शिक्षा बिभाग, पथ निर्माण विभाग, बिजली विभाग आदि के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई तथा इसमें अपेक्षित सुधार हेतु चर्चा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिया गया। किशनगंज सांसद, विधायक ने सभी सदस्यों को ज़िले की तरक्की में मिलजुल कर आपसी तालमेल से कार्य करने का अनुरोध किया। उन्होंने सभी विभागीय कार्यों के माध्यम से जिला के विकासात्मक और लोक कल्याणकारी कार्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की गई।
बैठक में मो. जावेद आजाद सांसद, मो. साउद आलम विधायक ठाकुरगंज, मो. इजहार असफी विधायक कोचाधामन, मो. इज़हारुल हुसैन विधायक किशनगंज, मो. असराफुल हक उपाध्यक्ष जिला परिषद, डीडीसी स्पर्श गुप्ता, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी, कर्मी, अन्य जिला परिषद क्षेत्र के सदस्य उपस्थित थे।