चोरी के समान के साथ चार चोर गिरफ्तार , दो समान खरिदार भी गिरफ्तार

गुड्डू कुमार सिंह /आरा – तरारी प्रखण्ड मुख्यालय में बिति रात बंद दुकान और टीपीडिएस गोदाम में चोरी करते चार चोर समेत दो चोरी के समान खरिदार गिरफ्तार ,समान भी बरामद।तरारी थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार भाष्कर ने बताया कि पकड़े गए चोर घूम घूम कर बन्द मकानों व दुकानों की पुरी तरह लोकेशन लेने के बाद चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है। तरारी थाना की पुलिस ने सूचना के आधार पर टीपीडीएस गोदाम से चोरी करते गोदाम की घेराबंदी कर चोर को धर दबोचा।पुछताछ में पकडे गए चोर ने अपना नाम तरारी थाना क्षेत्र के तरारी गाँव निवासी जिऊत पासवान का पुत्र श्रवण पासवान बताया ।
श्रवण पासवान के निशानदेही पर बंधवा गॉव निवासी दो दुकानदार भागवत साह का पुत्र विरेन्द्र साह उर्फ गुडू व श्रीनिवास सिंह के पुत्र विनय के घर से 09 बोरा चावल व चार बोरा गेहूँ बरामद किया है।तरारी थाना के सूचना पर पहुँच टीपीडीएस के संहायक प्रबंधक रवि कुमार ,डीएसडी अभिकर्ता संतोष कुमार ,फोरजी डाटा ऑपरेटर संदीप कुमार द्वारा समान की पहचान पर थानाध्यक्ष क़े व्यान पर तरारी थाने में प्राथमिकी दर्ज करते हुए तीनो को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।वही दुसरी ओर मोबाईल दुकान में भी दुकान तोड सामान ले जा रहे तीन चोरो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।गिरफ्तार चोर तरारी गॉव निवासी सरोज राम ,विजय राम ,बृंदानन्द राम को तरारी थाना की पुलिस ने खदेड़ कर चोरी के समान के साथ गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार चोरो के पास से 03 मोबाईल 04 स्पीकर ,03 एयरफोन,01 रिमोट ,एक जोडा चाँदी का पायल व 245 रूपया नगदी बरामद किया गया है।तीनो चोरो को 192/23 प्राथमिकी के तहत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।