किशनगंज: शराब के खिलाफ उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, चेक पोस्टों पर पांच लोग गिरफ्तार

किशनगंज,25जून(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले में शराबबंदी कानून के तहत कार्रवाई करते हुए उत्पाद विभाग की टीम ने मंगलवार की रात विशेष जांच अभियान चलाकर शराब पीने व रखने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई रामपुर चेक पोस्ट सहित अन्य सीमावर्ती चेक पोस्टों पर की गई, जहां से शराब के सेवन या तस्करी के संदेह में गुजरने वालों की कड़ी जांच की गई।
अभियान का नेतृत्व उत्पाद निरीक्षक डॉ. सुनील कुमार कर रहे थे। उन्होंने बताया कि जांच अभियान के दौरान बंगाल से शराब पीकर किशनगंज में प्रवेश कर रहे चार युवकों को ब्रेथ एनालाइज़र से जांच के बाद गिरफ्तार किया गया। वहीं एक व्यक्ति को शराब के साथ पकड़ा गया, जिसे तुरंत सदर अस्पताल भेजकर मेडिकल परीक्षण कराया गया।
गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को बुधवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
उत्पाद विभाग ने दी चेतावनी:
डॉ. सुनील कुमार ने कहा कि बिहार में शराबबंदी कानून प्रभावी है और इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। सीमावर्ती क्षेत्रों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है और आगे भी ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे।
नियमित जांच से बढ़ा सख्ती का प्रभाव:
चेक पोस्टों पर लगाए गए ब्रेथ एनालाइज़र उपकरण से आने-जाने वालों की जांच की जा रही है, जिससे शराब पीकर प्रवेश करने वालों को मौके पर ही पकड़ना संभव हो रहा है। विभाग ने आम जनता से भी अपील की है कि शराब के सेवन या तस्करी से संबंधित किसी भी जानकारी को तुरंत पुलिस या उत्पाद विभाग को दें।