युवा राजद का दो दिवसीय कार्यशाला का प्रथम दिन।..
सोनू कुमार ; युवा राष्ट्रीय जनता दल का दो दिवसीय कार्यशाला आज से प्रारम्भ हुआ। राजद के प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानंद सिंह द्वारा झंडोत्तोलन के बाद कार्यालय परिसर स्थित कर्पूरी सभागार में श्री सिंह के उद्घाटन भाषण के साथ ही कार्यशाला में देश के चर्चित बुद्धिजीवियों का स्वागत किया गया एवं उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यशाला को प्रो संजय कुमार सी एस डीएस, दिल्ली,प्रो सुकुमार, दिल्ली विश्वविद्यालय,प्रो उज्वल सिंह दिल्ली विश्वविद्यालय,जी करुणानिधि महासचिव अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग इम्प्लाइज फेडरेशन, श्री जयशंकर गुप्ता वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक ने विभिन्न मुद्दों जैसे कि चुनावी प्रक्रिया में प्रबंधन, डिजिटल मीडिया का उपयोग और बहुजन नायकों पर परिचर्चा कराया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य युवाओं में एक नई उर्जा का संचार करना एवं उन्हें बौद्धिकता के साथ व्यवहारिकता रूप से और भी ज्यादा परिपक्व बनाना है। इस कार्यक्रम में आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर भी विश्लेषनात्मक पहलुओं पर प्रकाश डाला गया। कार्यशाला की अध्यक्षता युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव ने की । जबकि संचालन पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो नवल किशोर यादव एवं प्रो सुबोध मेहता ने किया। कार्यशाला में युवा राजद के कार्यकर्ता भाग ले रहे हैं।
इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चैधरी, राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव, सभी प्रमंडल प्रभारी महासचिव, युवा राजद के पदाधिकारी उपस्थित थे।
राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने बताया कि कल कार्यशाला के दूसरे दिन भी देश के अनेक लब्ध प्रतिष्ठित विद्वानों द्वारा विभिन्न मुद्दों पर विचार व्यक्त किए जाएंगे।