ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : श्रद्धा के माहौल में भी टीकाकरण से वंचित लोगों ने वैक्सीन लेने में दिखाई रुचि, विशेष शिविर में स्वास्थ्य कर्मी के साथ आपातकालीन सुविधा का था इंतजाम, 10 एवं 11 नवबंर तक के अभियान में 74 लोगों का हुआ टीकाकरण।

जिले में निर्धारित लक्ष्य 11.18 लाख की तुलना में जिले में 7.69 लाख लोगों को टीका का पहला डोज लगाया जा चुका है। जिसमे 2.23 लाख लोगो को दूसरा डोज दिया गया है।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिले में चार दिवसीय लोक आस्था का छठ महापर्व श्रद्धा व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। महामारी के खिलाफ हमारी लड़ाई पर्व के दौरान भी जारी रहा। इससे बचाव को लेकर शतप्रतिशत लोगों के टीकाकरण के प्रति प्रशासनिक प्रतिबद्धता त्योहार के दौरान भी देखा गया। महापर्व के दौरान सभी मुख्य पंडालों एवं महत्वपूर्ण स्थानों पर जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा चलाया गया टीकाकरण अभियान सफल रहा। लोगों ने छठ महापर्व के घाटो में पूजा अर्चना और दर्शन के साथ साथ कुल 74 व्यक्तियों ने कोविड-19 का टीका भी लिया। आपको बताते चलें कि छठ महापर्व के दौरान 10 से 11 नवम्बर तक आयोजित विशेष सत्र रात तक संचालित किया गया था, ताकि महापर्व के घाटो में व मेला घूमने के मकसद से निकले वंचित लोग आसानी से अपना टीकाकरण करा सकें। वही सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने बताया की जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश की अगुवाई में लोगों द्वारा टीकाकरण के प्रति रुचि दिखाई गई। लिहाजा स्वास्थ्य विभाग इस उपलब्धि से बेहद उत्साहित है। छठ महापर्व में घाटों पर लगने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ की वजह से संक्रमण के प्रसार का खतरा था। लिहाजा जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने स्वयं घाट पर जाकर स्वास्थ्य विभाग का मनोबल बढाया उन्होंने कहा की जांच व टीकाकरण विभाग के प्राथमिकता में शुमार है। चिह्नित घाटों पर इसका इंतजाम किया गया था। घाट पर वंचितों को टीकाकरण के लिये प्रेरित करते हुए कोरोना अनुरूप व्यवहार के साथ महापर्व मनाने की अपील लगातार की जाती रही। स्वास्थ्य कर्मी भी लोगों को उत्प्रेरित करते हुए टीकाकरण सुनिश्चित कराने के प्रयास में जुटे थे। लिहाजा बहुत से लोगों का टीकाकरण हो पाया। इस दौरान कहीं भी संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आने पर उन्होंने प्रसन्नता जाहिर की। सिविल सर्जन डॉ. श्री नंदन ने बताया कि जिले में दीपावली और छठ पूजा का पर्व करीब आने से अन्य राज्यों से आने वाले लोगों की वापसी को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के निर्देशानुसार जांच प्रक्रिया के दायरे को और भी बढ़ाया गया है। उन्होंने बताया, स्टेशन पर महाराष्ट्र व अन्य राज्यों से आने वाली ट्रेनों के यात्रियों की जांच करने के बाद ही, स्टेशन से बाहर जाने की अनुमति दी जाएगी। लेकिन, कई लोग निजी गाड़ियों से भी अपने घर लौटेंगे। ऐसे में बाहर से आने वाले लोगों को चिह्नित व उन्हें जांच के लिए जागरूक करने के लिए आशा को जिम्मेदारी दी गयी है। लेकिन, इसके लिए अब आम लोगों को भी आगे आना होगा। ताकि, किसी की गलती का खामियाजा दूसरों को न भुगतना पड़े। वहीं टीकाकरण के साथ कोरोना जांच भी की जा रही है। अभी प्रतिदिन 5500 से अधिक लोगों की जांच की जा रही है। सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने कहा कि जिले में वर्तमान 04 व्यक्ति ही संक्रमित है, इसका श्रेय शतप्रतिशत लोगों के टीकाकरण को लेकर जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के दिशा निर्देश में स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन की मुस्तैदी को ही जाता है। वहीं मतदान के दौरान बड़ी संख्या में लोगों के बाहर से घर लौटने सहित भीड़-भाड़ की संभावना को देखते हुए संक्रमण के प्रसार का खतरा बरकरार है। इसे लेकर लोगों को खासतौर पर सतर्क रहने की जरूरत है। वहीं जिले में निर्धारित लक्ष्य 11.18 लाख की तुलना में जिले में 7.69 लाख लोगों को टीका का पहला डोज लगाया जा चुका है। जिसमे 2.23 लाख लोगो को दूसरा डोज दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button