ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

जमशेदपुर, साकची में आमबागान ईदगाह में सुबह 8:00 बजे होगी ईद की नमाज, सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी, तीन गेट से प्रवेश करेंगे नमाजी।

तारकेश्वर गुप्ता : जमशेदपुर : साकची इलाके में मौजूद आम बागान ईदगाह में ईद की नमाज की तैयारी शुरू कर दी गई है। यहां ईद के दिन ईद की नमाज सुबह 8:00 बजे होगी। इन दिनों भीषण गर्मी को देखते हुए आम बागान मस्जिद एवं ईदगाह कमेटी ने फैसला किया है कि ईद की नमाज निर्धारित समय सुबह 8:00 बजे शुरू हो जाएगी। किसी का इंतजार नहीं किया जाएगा। क्योंकि, देर होने पर धूप की तपिश बढ़ सकती है। ईद की नमाज आम बागान मस्जिद के पेश इमाम मुफ्ती जैनुलाब्दीन पढ़ाएंगे। नमाज से पहले वह लोगों को बताएंगे कि श्रद्धालुओं को अपनी जिंदगी कैसे बितानी चाहिए। ताकि, इस्लाम के कानूनों का पालन हो सके और इस्लाम की रोशनी में समाज और राष्ट्र के उत्थान के लिए क्या करना है। आम बागान मस्जिद एवं ईदगाह कमेटी के रियाज शरीफ ने बताया कि आम बागान ईदगाह में लगभग 15000 नमाजी ईदगाह की नमाज पढ़ेंगे। नमाजियों के प्रवेश के लिए तीन गेट बनाए गए हैं। गेट नंबर 1, 2 और 3 से नमाजी ईदगाह में प्रवेश करेंगे। आयोजन स्थल पर साफ सफाई कराई जा रही है। नमाज पढ़ने आए लोगों को इत्र लगाया जाएगा ताकि माहौल सुगंधित और खुशगवार हो। पेयजल की व्यवस्था भी की जा रही है। आयोजन स्थल पर लाइन भी खींची जा रही है, ताकि नमाज पढ़ने वाले लोग एक लाइन में सुकून और अरकान के साथ नमाज अदा कर सकें। पंडाल के पीछे पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। यहां कमेटी के वालंटियर मौजूद रहेंगे। यहां लोग अपनी गाड़ी, मोटरसाइकिल और स्कूटी लगा सकते हैं।

Related Articles

Back to top button