District Adminstrationकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : खनन विभाग को मुंह चिढ़ाते नजर आ रहा है डोजियर मशीन

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह/फरीद अहमद, जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत पौआखाली थाना क्षेत्र के पवना बालू घाट में नियमों को ताक पर रखकर डोजियर मशीन लगाकर नदी से बालू निकाला जा रहा है और खनन विभाग को इसकी कोई खबर ही नहीं। मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब डोजियर मशीन लगाकर बालू निकालने का वीडियो वायरल हुआ। बालू माफिया और ईंट भट्ठा संचालक, बालू घाट के संवेदक मिलकर प्रतिदिन सरकारी राजस्व में लाखों रुपए की क्षति करते हैं और राजस्व की चोरी कर रहे हैं। जिला भर के कई प्रखंडों में बालू के अवैध खनन और परिवहन को लेकर जनप्रतिनिधि सहित आमलोग धरना प्रदर्शन भी कर रहे हैं। मामले में स्थानीय पुलिस प्रशासन भी मौन धारण किए हुए हैं जिसका फायदा बालू माफिया भरपूर तरीके से उठा रहे हैं। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 50 फीट की गहराई से डोजियर मशीन लगाकर नदी से बालू का उत्खनन किया जा रहा है। माल ढोने वाले छोटे वाहनों तथा ट्रैक्टर का अवैध परिवहन में औसतन 20,000 सीएफटी बालू के अवैध उत्खनन और परिवहन का मामला पौआखाली थाना क्षेत्र के पवना बालू घाट से जुड़ा हुआ है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि सिर्फ पवना बालू घाट से अवधि के काल में तकरीबन तीन से पांच करोड़ रुपए के राजस्व की चोरी का अनुमान लगाया जा रहा है। पवना बालू घाट के अलावा कई जगहों पर भी अवैध तरीके से बालू का उत्खनन और परिवहन किया जा रहा है और यह खेल खुलेआम चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कलस्टर 21 में बेरोकटोक डोजियर मशीन चलाया जा रहा है और एक मशीन खानाबाड़ी के समीप में भी चलाने की तैयारी की जा रही है। अब सवाल यह खड़ा हो रहा है कि क्या इन सभी मामलों की जानकारी खनन विभाग किशनगंज को नहीं है या फिर खनन विभाग इस मामले में उदासीन है ?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button