ब्रेकिंग न्यूज़

यूपीएससी की सिविल सर्विसेज परीक्षा2020तथा एलएनएमयू की बीएड परीक्षा2020 के सफल, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त संचालन हेतु प्रमंडलीय आयुक्त, पटना ने डीएम, एसएसपी, एसपी ट्रैफिक सहित कई उच्चाधिकारियों के साथ की बैठक।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद सिविल सर्विसेज की परीक्षा 4 अक्टूबर को 97 केंद्रों पर तथा बीएड की परीक्षा 22 सितंबर को 84 केंद्रों  होंगे संचालित ।*

*शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त परीक्षा के संचालन तथा विधि व्यवस्था संधारण हेतु  डीएम एसएसपी को संयुक्तादेश जारी करने का आयुक्त ने दिया निर्देश।*

*परीक्षा में मोबाइल फोन एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने पर रहेगा प्रतिबंध।*

*सीसीटीवी /वीडियोग्राफी से की जाएगी मॉनिटरिंग।*

*केंद्रों पर कोविड प्रोटोकॉल के तहत मास्क का अनिवार्य प्रयोग, 2 गज की सामाजिक दूरी एवं सैनिटाइजेशन का विशेष ध्यान रखने का दिया निर्देश।*
—————————————-

प्रमंडलीय आयुक्त, पटना श्री संजय कुमार अग्रवाल ने आयुक्त कार्यालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में संघ लोक सेवा आयोग द्वारा  आयोजित होनेवाली सिविल सर्विसेज परीक्षा 2020 तथा ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय कामेश्वर नगर दरभंगा द्वारा आयोजित बीएड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2020 के सफल एवं सुचारु संचालन हेतु डीएम, एसएसपी पटना सहित अन्य उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की।

*केंद्रों पर विधि व्यवस्था संधारित रखने का निर्देश*

बैठक में आयुक्त ने परीक्षा के सफल एवं सुचारू संचालन तथा विधि व्यवस्था संधारण हेतु परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने हेतु जिलाधिकारी पटना एवं वरीय पुलिस अधीक्षक पटना को संयुक्तादेश जारी करने का निर्देश प्रमंडलीय आयुक्त ने दिया।
उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर भीड़ भाड़ नहीं लगाने का निर्देश दिया ।

*कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने का दिया निर्देश*

कोरोना संक्रमण के इस दौर में कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। इसके लिए केंद्र पर परीक्षार्थी से लेकर कर्मी को मास्क का अनिवार्य प्रयोग करने, 2 गज की सामाजिक दूरी कायम रखने का निर्देश दिया। उन्होंने परीक्षा कक्ष का सुचारू रूप से सैनिटाइजेशन कराने को कहा।

*मोबाइल फोन एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामग्री के प्रवेश पर रहेगा रोक*

कदाचारमुक्त परीक्षा के संचालन हेतु मोबाइल फोन एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामग्री के प्रवेश एवं उपयोग पर प्रतिबंध रहेगा।

*सिविल सर्विसेज की परीक्षा 4 अक्टूबर को होगी*

संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली की सिविल सर्विसेज परीक्षा 2020 का आयोजन 4 अक्टूबर को दो पालियों में 97 केंद्रों पर संपन्न होगी। इस परीक्षा में कुल 47299 परीक्षार्थी भाग लेंगे।

*बीएड की परीक्षा 22 सितंबर को 84 केंद्रों पर होगी*

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय कामेश्वर नगर दरभंगा द्वारा 22 सितंबर को बीएड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2020 का आयोजन 84 केंद्रों पर एक पाली में होगी। इस परीक्षा में 42292 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

बैठक में जिलाधिकारी पटना श्री कुमार रवि, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री उपेंद्र कुमार शर्मा ,नगर आयुक्त पटना नगर निगम श्री हिमांशु शर्मा ,पुलिस अधीक्षक यातायात श्री डी अमरकेश, क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी श्री सर्वनारायण यादव, आयुक्त के सचिव श्री एस एम कैशर, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था श्री कन्हैया कुमार सिंह सिटी मजिस्ट्रेट श्री सुधीर कुमार डीपीआरओ श्री प्रमोद कुमार सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button