ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह द्वारा शराबबंदी अभियान का प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित कराने तथा जब्त शराब के विनष्टीकरण एवं वाहनों की नीलामी की प्रक्रिया में तेजी लाने हेतु वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की गई।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद -बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को जब्त शराब के विनष्टीकरण तथा वाहनों की नीलामी की स्थिति की थानावार एवं केशवार समीक्षा करने का निर्देश दिया। साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को संयुक्त रूप से थाना का भ्रमण कर जब्त शराब के विनष्टीकरण के लिए बचे शराब एवं नीलामी के बचे हुए वाहन की भौतिक स्थिति का निरीक्षण करने का भी निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त उन्होंने विहित प्रपत्र में थाना बार जब्त शराब/ विनष्ट शराब तथा विनष्टीकरण हेतु बचे हुए शराब एवं जब्त वाहन / अधिहरित वाहन / नीलाम किया गया वाहन/ नीलाम के लिए बचे हुए वाहन के बारे में स्पष्ट प्रतिवेदन भेजने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को वाहनों की नीलामी की प्रक्रिया को तेज करने तथा थाना में बचे हुए जब्त शराब का विनष्टीकरण हेतु अविलंब प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी से अपने-अपने अनुमंडल के क्षेत्र के अंतर्गत शराब के विनष्टीकरण एवं वाहनों की नीलामी की स्थिति की समीक्षा कर अविलंब प्रगति लाने का निर्देश दिया । यद्यपि शराबबंदी अभियान के प्रभावी कार्यान्वयन हेतु लगातार छापेमारी अभियान जारी है तथा प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इस क्रम में उल्लेखनीय है कि जिले में अब तक 140477छापेमारी की गई है जिसमें 51292 अभियोग दर्ज किए गए हैं तथा 70384 व्यक्तियों की गिरफ्तारी कर 1377980.003 लीटर शराब की जब्ती की गई है। साथ ही दिसंबर माह में 1819 छापेमारी की गई है जिसमें 445 मामले दर्ज कर 504व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई है तथा 14094.020 लीटर शराब की जब्ती की गई है। जीविका के द्वारा सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत 2443 चयनित परिवारों में से1817 लाभुकों को लाभान्वित किया गया है। अर्थात 1817 परिवारों को अंतराल राशि के रूप में 7 माह तक प्रतिमाह ₹1000 की राशि प्रदान की गई है। बैठक में अपर समाहर्ता विशेष कार्यक्रम श्री अरुण कुमार झा अपर समाहर्ता जनरल श्री विनायक मिश्रा विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी श्री रंजीत कुमार सहायक आयुक्त उत्पाद श्री किशोर कुमार सहित सभी अनुमंडल पदाधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button