आज की बड़ी खबरें।…

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-➡️लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कल का कार्यक्रम, कल मुख्यमंत्री योगी उज्जैन,इंदौर के दौरे पर रहेंगे, महाकाल का आशीर्वाद लेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, दर्शन पूजा के साथ कई कार्यक्रमों में भी होंगे शामिल,देवी अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे, श्रीनाथ मंदिर में ध्वज स्तंभ के लोकार्पण कार्यक्रम शामिल होंगे.
➡️लखनऊ- नगरीय निकायों में नागरिक सुविधाओं के लिए कार्य, वित्तीय वर्ष 2023-24 में अबतक 8739.04 करोड़ जारी, वित्तीय स्वीकृतियों में से 53.1 प्रतिशत खर्च किया गया, सितम्बर में 3900 करोड़ की वित्तीय स्वीकृतियों का लक्ष्य, नगर विकास विभाग के पूंजीगत मद में 2700 करोड़ का बजट, पूंजीगत बजट के सापेक्ष अबतक 37.8% धनराशि अवमुक्त, अवमुक्त धनराशि में से अबतक 8.1 प्रतिशत व्यय किए गए.
➡️लखनऊ- फर्जी मैरिज सर्टिफिकेट बना डॉक्टर से 1 करोड़ वसूले, 84 लाख नकद और 25 लाख रुपये की जमीन हड़पी, नेपाली मूल की महिला ने डॉक्टर से 1 करोड़ वसूले, रिटायर आईएएस अधिकारी का बेटा है पीड़ित डॉक्टर, फर्जी मैरिज सर्टिफिकेट से महिला ब्लैकमेल कर रही, महिला रिटायर आईएएस के बेटे को ब्लैकमेल कर रही, इन्दिरानगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया.
➡️लखनऊ- पर्यटन विभाग और वीडीए के बीच एमओयू हस्ताक्षरित, पर्यटन के साथ राजस्व-रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे, जल क्रीडा और हॉट एअर बैलून का संचालन होगा शुरू, वाराणसी में टेंट सिटी के विकास में बनेंगे भागीदार, वाराणसी में वेलनेस टूरिज्म की अपार संभावनाएं, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह की उपस्थिति में एमओयू, मथुरा में कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा-जयवीर.
➡️लखनऊ- हापुड़ में वकीलों पर लाठीचार्ज का मामला, अवध बार के वकील कल भी हड़ताल पर रहेंगे, अवध बार एसोसिएशन का किया एलान, कल भी जारी रहेगी वकीलों की हड़ताल, अन्य बार के वकील भी हड़ताल पर रहेंगे, HC के गेट नंबर 6 पर कल 12 बजे करेंगे प्रदर्शन
➡️लखनऊ- लेखपाल संघ की नई कार्यकारिणी हुई घोषित, मोहनलालगंज तहसील में लेखपाल संघ की कार्यकारिणी , निर्वाचन के बाद घोषित हुई पदाधिकारियों की सूची, अमरीश कुमार अध्यक्ष,विशाल कुमार बने महामंत्री.
➡️हापुड़- हापुड़ में वकीलों पर लाठीचार्ज का मामला, वकीलों ने SIT के सामने पेश किए अपने साक्ष्य, बार अध्यक्ष,सचिव सचिव समेत 17 वकीलों ने बताया,17 वकीलों ने एसआईटी टीम को बताया घटनाक्रम,एसआईटी टीम को सभी वकीलों ने सौपा शपथ पत्र, दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की,वकीलों ने लाठीचार्ज का वीडियो SIT टीम को सौंपा, घायल वकीलों का मेडिकल भी SIT टीम को सौंपा, प्रदर्शन के दौरान वकीलों पर लाठीचार्ज की गई थी, लाठी चार्ज से आक्रोशित वकील कर रहे धरना-प्रदर्शन.
➡️बाराबंकी-बाराबंकी में जलभराव के चलते कल भी बंद रहेंगे स्कूल, खराब मौसम,अतिवृष्टि से जलभराव के चलते स्कूल बंद, डीएम अविनाश कुमार ने छुट्टी का आदेश जारी किया, प्री-प्राइमरी से कक्षा 12 तक के सभी स्कूल रहेंगे बंद, सभी मोहल्लों में पानी भरा, हजारों लोग घरों में फंसे, NDRF,SDRF पीएसी और पुलिस बल ने किया रेस्क्यू, घरों में फंसे लगभग डेढ़ हजार लोगों का रेस्क्यू किया , पुलिस प्रशासन फंसे लोगों तक पहुंचा रहा राहत सामग्री.
➡️प्रयागराज- इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर, चुनावी याचिकाओं को जल्द से जल्द निपटाया जाया-HC, समय की बर्बादी के चलते याचिका निरर्थक न हो जाएं-HC, राजनीति में कोई न तो स्थाई दोस्त,न ही स्थाई दुश्मन-HC,कूंवर भारतेंद्र के निर्वाचन के खिलाफ दाखिल थी याचिका,कोर्ट ने समय बीतने के चलते याचिका को खारिज किया, कोर्ट ने याचिका को निरर्थक मानते हुए खारिज कर दिया, राजेंद्र कुमार ने कोर्ट में दाखिल की थी इलेक्शन पिटिशन.
➡️बुलंदशहर- भारत समाचार की खबर का बड़ा असर, पंचायत में युवक के साथ मारपीट का मामला,पंचायत में युवक को पहनाई गई थी जूतों की माला, युवक से वसूला गया 1 लाख 40 हजार रुपए का जुर्माना, शादी तय होने के बाद दूसरी लड़की से निकाह पर सज़ा,अपमान से आहत पीड़ित ने की आत्महत्या की कोशिश,चार लोगों के खिलाफ संगीत धाराओं में मुकदमा दर्ज, कस्बा पहासू के काजीखेल में पंचायत का मामला.
➡️अलीगढ़- स्कूल में बैग गंदा करने को लेकर दो छात्रों में विवाद, छात्र ने 10वीं क्लास के छात्र को किया आग के हवाले, जनरेटर से डीजल निकालकर घटना को अंजाम दिया, छात्र मोहम्मद कैफ़ गंभीर हालत में JN मेडिकल में भर्ती, स्कूल प्रशासन ने आरोपी छात्र को सस्पेंड भी कर दिया, बन्नदेवी थाना इलाके के AMU सिटी स्कूल की घटना.
➡️आगरा- भारत समाचार की खबर का बड़ा असर,राजकीय बाल गृह की अधीक्षिका को हटाया गया, अधीक्षिका पूनम पाल ने की थी बच्चों की पिटाई, पिटाई का वीडियो हुआ था सीसीटीवी कैमरे में कैद, खबर चलने के बाद पूनम पाल के खिलाफ कार्रवाई,जिला प्रोबेशन अधिकारी ने हटाने की करी संस्तुति,जिलाधिकारी आगरा ने लिया था खबर का संज्ञान.
➡️बाराबंकी- बाहुबली मुख्तार अंसारी ने खुद की जान को बताया खतरा, फर्जी एंबुलेंस केस में सुनवाई के दौरान सुरक्षा की गुहार, मुख्तार ने बृजेश सिंह गैंग से बताया जान को खतरा,कोर्ट में पेशी के दौरान बताया अपनी जान को खतरा,मुख्तार ने अपनी हिफाजत के लिए कोर्ट में लगाई गुहार,27 सितंबर को होगी फर्जी एंबुलेंस मामले में अगली सुनवाई.
➡️फर्रुखाबाद- घर से गायब 5 वर्षीय बच्ची का खेत में मिला शव, सुबह से गायब बच्ची की खोजबीन करते रहे परिजन, बच्ची के न मिलने पर परिजनों ने पुलिस को दी सूचना, पीड़ित परिजनों को बच्ची का शव खेत में पड़ा मिला,पिता ने बच्ची के साथ दुष्कर्म कर हत्या का लगाया आरोप,गांव के युवक पर दुष्कर्म कर हत्या करने की जताई आशंका, फर्रुखाबाद के थाना कपिल क्षेत्र के कटिया गांव की घटना.
➡️आगरा- आगरा में फाइनेंस कर्मचारी के साथ लूट,आंख में मिर्च झोंककर कर्मचारी से हुई लूट,कैश कलेक्ट कर लौट रहा था फाइनेंस कर्मचारी, फाइनेंस कर्मचारी से 2 से 3 लाख का कैश लूटा, बाइक सवार 3 बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया,आगरा के अछनेरा थाना क्षेत्र का मामला.
➡️गोंडा- परसपुर के भौरीगंज में दर्दनाक सड़क हादसा, साइकिल से जा रहे दंपति को ट्रक ने मारी टक्कर, टक्कर लगने से मां-बेटी की मौके पर दर्दनाक मौत,हादसे में साइकिल सवार युवक हुआ गंभीर घायल ,सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया,परसपुर थाना क्षेत्र के भौरीगंज का मामला.
बाराबंकी- मूसलाधार बारिश से कई इलाकों में भारी जलप्रलय, भारी बारिश से शहर, कस्बा की स्थित हुई बदहाल , शहर के अधिकांश मोहल्लों में बाढ़ जैसे हालात, कमरियाबाग, छाया चौराया,पटेल तिराहे पर जलभराव , SDRF,NDRF,PAC और पुलिस राहत-बचाव कार्य में जुटी.
कानपुर- युवक पर चाकू से हमलाकर किया गया लहूलुहान, पहले उधारी मांगने पर आरोपी से हुआ था विवाद, समझौते की बात बोलकर आरोपी ने हमला किया, आरोपी ने युवक को बुलाकर घटना को अंजाम दिया,पीड़ित ने जाजमऊ पुलिस से की मामले की शिकायत.
प्रतापगढ़- डीएम प्रकाश श्रीवास्तव टीबी मरीज से मिले,डीएम ने दंपति मरीज को लिया गया है गोद,कैंप कार्यालय पर दोनों को दी फल-पोषाहार किट,टीबी के मरीजों को समय पर मिले पोषाहार-डीएम,टीवी का लक्षण मिलने पर कराएं जांच-डीएम.
रायबरेली- रायबरेली में लगातार छात्रों की दिख रही गुंडई,कोचिंग पढ़कर आ रहे छात्र पर जानलेवा हमला,आधा दर्जन लड़कों ने छात्र को जमकर पीटा,खून से लथपथ छात्र को पहुंचाया जिला अस्पताल,शहर कोतवाली क्षेत्र के नेहरू नगर की घटना.
सम्भल- तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवारों को रौंदा,3 बच्चों और दम्पति को अनियंत्रित कैंटर ने रौंदा,महिला की मौत, एक बच्चे की हालत गंभीर,हायर सेंटर रेफर,पुलिस ने ट्रक कब्जे में लिया,मुरादाबाद आगरा हाइवे पर बाईपास का मामला.
अयोध्या- संदिग्ध हालत में 4 मंजिला इमारत से गिरा व्यक्ति, 4 मंजिला इमारत से गिरने पर व्यक्ति की हुई मौत,काशीराम कॉलोनी के 4 मंजिला इमारत से गिरा व्यक्ति, रायगंज चौकी क्षेत्र के काशीराम कॉलोनी का मामला.