राज्य

*शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

गुड्डू कुमार सिंह:-*1* लाल कृष्ण अडवाणी: वयोवृद्ध राजनेता 96 वर्ष के हुए, PM मोदी, गृह मंत्री शाह समेत BJP नेताओं ने दीं शुभकामनाएं

*2* मोदी बोले- मुझे गर्व हम 5 पांडवों की राह पर, दमोह में कहा- कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष रिमोट से चल रहे, पहले इनके PM चलते थे

*3* नोटबंदी को याद करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग नोट के गद्दों पर सोते थे उनकी नींद उड़ गई थी। मुझे भ्रष्टाचार पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए कांग्रेस मुझे सौ-सौ गालियां देते हैं। जो मुझे गालियां देते हैं, ये सारे लोग किसी न किसी घोटाले में फंसे हुए हैं। लेकिन ये लोग चाहे कितनी भी गालियां दे भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई नहीं रुकेगी

*4* मोदी ने नीतीश के बयान को भद्दा बताया, गुना में कहा- घमंडिया गठबंधन के बड़े नेता कितना नीचे गिरेंगे, देश का अपमान करा रहे

*5* ‘99% आम भारतीयों पर हमला, 1% पूंजीपति मोदी ‘मित्रों’ को फायदा’, नोटबंदी की बरसी पर सरकार पर बरसे राहुल गांधी

*6* नोटबंदी एक सोची समझी साज़िश थी,- रोज़गार तबाह करने की- श्रमिकों की आमदनी रोकने की- छोटे व्यापारों को खत्म करने की- किसानों को नुकसान पहुंचाने की- असंगठित अर्थव्यवस्था को तोड़ने की:राहुल गाँधी

*7* पीएम मोदी की सभा कल उदयपुर में, आठों विधानसभाओं से जुटेगी भीड़; सुरक्षा की दृष्टि से जिला नो फ्लाई जोन

*8* मध्यप्रदेश:प्रियंका बोलीं-सरकार आपने चुनी, अहिरावण ने छल किया, सांवेर में ​​​​​​​कहा- सिलावट सरकार में मिलावट कर रहे थे, अच्छा हुआ दूसरी पार्टी में चले गए

*9* जजों की नियुक्ति में देरी पर फिर गुस्से में सुप्रीम कोर्ट, कहा- मनमानी कर रही है सरकार

*10* नीतिश कुमार के सेक्स एजुकेशन वाले ज्ञान पर बवाल, रोने लगी महिला विधायक, BJP ने कहा- उनके दिमाग में चलती है बी ग्रेड फिल्में

*11* महिलाओं पर विवादित बयान, नीतीश ने हाथ जोड़कर माफी मांगी, बोले- मैं न सिर्फ शर्म महसूस कर रहा हूं, अपनी निंदा भी करता हूं

*12* राजस्थान की जनता कांग्रेस के साथ’, अशोक गहलोत बोले- भाजपा की ताकत ED है और मेरी गारंटी

*13* कोटा: 500 रुपये का वादा कर शांति धारीवाल की रैली में ले जाया गया, फिर पैसे नहीं दिए… 40 मजदूरों ने लगाए गंभीर आरोप

*14* दिल्ली की हवा जहरीली, कई इलाकों में AQI 450 पार, 9-18 नवंबर तक विंटर वेकेशन का ऐलान, प्रदूषण के चलते एक महीने पहले स्कूल बंद किए गए

*15* अदालत ने कहा- पराली जलाना तुरंत रोकें, लोगों को मरने नहीं दे सकते, हमारा बुलडोजर चलेगा तो रुकेगा नहीं

*16* अगर नहीं मिला मराठा आरक्षण तो रोड़े अटकाने वाले नेताओं के नामों का होगा खुलासा, जरांगे ने दी डेडलाइन

*17* मामुली बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों हरे निशान पर बंद
*=============================*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button