अपराध

भोजपुर :-50,000 /- रूपया का ईनामी चंदन महतो उर्फ चंदन कुमार गिरफ्तार।…

गुड्डू कुमार सिंह /आरा:-भोजपुर जिला का टॉप-10 अपराधकर्मी, जो 50,000/- रूपया का ईनामी था, को किया गया गिरफ्तार भोजपुर पुलिस को समय करीब 09:00 बजे सुबह में गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि भोजपुर जिला का टॉप-10 अपराधकर्मी चंदन महतो उर्फ चंदन कुमार, पे०-अमिर चंद महतो, सा०-पकड़ियावर,थाना-उदवंतनगर।

(गजराजगंज ओ०पी०), जिला-भोजपुर जो 50,000/- रूपया का ईनामी था, गजराजगंज ओ०पी० क्षेत्र में कहीं छिपा हुआ है। जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। उक्त आसूचना का सत्यापन एवं टॉप-10 अपराधकर्मी की गिरफ्तारी हेतु प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक, श्रीमति रश्मि कुमारी के नेतृत्व में पु०अ०नि० हरिप्रसाद शर्मा, अपर थानाध्यक्ष, पु०अ०नि० राजाराम प्रसाद, पु०अ०नि० कन्हैया कुमार सभी गजराजगंज ओ०पी० एवं सि०/820 अशोक कुमार, सि0/1709 अनमोल कुमार, सि0/1720 रौशन कुमार, गजराजगंज ओ०पी० के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए गजराजगंज ओ०पी० क्षेत्र के NH-922 पर अवस्थित गजराजगंज ओभर ब्रिज के पीछे से रेड /छापामारी कर भोजपुर जिला का टॉप-10 अपराधकर्मी चंदन महतो उर्फ चंदन कुमार, पे०-अमिर चंद महतो, सा०-पकड़ियावर, थाना-उदवंतनगर (गजराजगंज ओ०पी०), जिला-भोजपुर को गिरफ्तार किया गया हैं।

गिरफ्तार 50,000 /- रूपया का ईनामी चंदन महतो उर्फ चंदन कुमार, पे०- अमिर चंद महतो, सा०-पकड़ियावर, थाना-उदवंतनगर (गजराजगंज ओ०पी०), जिला-भोजपुर का अपराधिक इतिहास इस प्रकार हैं:-

> उदवंतनगर (गजराजगंज ओ०पी०) थाना कांड सं0-35/11, दिनांक-12.02.2011, धारा-392 भा०द०वि०

उदवंतनगर (गजराजगंज ओ०पी०) थाना कांड सं0-180/13, दिनांक-09.07.2013, धारा-394 भा०द०वि०

उदवंतनगर (गजराजगंज ओ०पी०) थाना कांड सं0-221/15, दिनांक 18.08.2015, धारा-25 (1-बी) ए/26 आर्म्स एक्ट।

> उदवंतनगर (गजराजगंज ओ०पी०) थाना कांड सं0-89/17, दिनांक-31.03.2017, धारा-25 (1-बी) ए/ 26/35 आर्म्स एक्ट ।

उदवंतनगर (गजराजगंज ओ०पी०) थाना कांड सं0-220/15, दिनांक 18.08.2015, धारा-147/149/

419/420/341/323/307/504/506/ 120बी भा०द०वि०

> उदवंतनगर (गजराजगंज ओ०पी०) थाना कांड सं0-05/24, दिनांक-03.01.2024, धारा-25 (1-बी) ए/ 26/35 आर्म्स एक्ट ।

> बड़हरा थाना कांड सं0-59/2011, दिनांक 16.03.2011,धारा-399/402/400/401/414 भा०द०वि० एवं 25 (1-बी)ए/26/35 आर्म्स एक्ट।

> आरा नवादा थाना कांड सं0-123/17, दिनांक-30.03.2017, धारा-307 / 120बी भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button