किशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : महिला सशक्तिकरण को लेकर राहत संस्था के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

किशनगंज, मई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, राहत संस्था के द्वारा महिला सशक्तिकरण, मानव व्यापार की रोकथाम को लेकर कारगर कदम उठाए जाने को लेकर सोमवार को दफ्तरी पैलेस होटल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी मौजूद थे। कार्यशाला में राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि राहत संस्था के द्वारा सोशल मूवमेंट को लेकर धरातल पर किया जा रहा कार्य काबिलेतारीफ है। उन्होंने कहा कि मानव तस्करी देश की बड़ी समस्या है। स्वयं सेवी संस्था व समाज के द्वारा जागरूकता से ही इस समस्या को रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि सीमांचल के किशनगंज की इस समस्या को आगे उठाउंगा। इसके रोकथाम को लेकर जो भी कारगर कदम होगा उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कम उम्र में राज्यसभा सांसद बना हूं। इसलिए समाज के लिए बेहतर करना है। कार्यक्रम का संचालन राहत संस्था की सचिव डा० फरजाना बेगम कर रही थी। मंच संचालन कांग्रेस के असम प्रभारी असलम अलीग कर रहे थे। इस अवसर पर बीएसएफ, एसएसबी, महिला थाना व अन्य को मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मिन्नत रहमानी, कांग्रेस के असम प्रभारी असलम अलीग, नेहाल अख्तर, सांसद डा० जावेद आजाद की मां सईदा बानो, महिला थानाध्यक्ष विनीता कुमारी, अवर निरीक्षक सुनैना कुमारी, बीएसएफ के अधिकारी व जवान, एसएसबी के अधिकारी व जवान आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button