किशनगंज, 22 मई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, अखिल विश्व गायत्री परिवार के समर्पित परिजनों में राकेश कुमार के नेतृत्व में लगातार चल रहे हैं सप्ताहिक और पौधारोपण अभियान के तहत सोमवार को शहर के एफसीआई गोदाम परिसर में पौधारोपण से पूर्व साफ सफाई अभियान चलाकर एफसीआई गोदाम परिसर में दर्जनों छायादार फलदार पौधा मैनेजर दुर्गेश कुमार के सहयोग से पौधारोपण मां गायत्री मंत्र जाप के साथ किया गया। जिसमें गुलमोहर, महोगनी, नीम, अशोक, अमलतास, अमरुद, कटहल, जामुन जैसे अति महत्वपूर्ण पौधा रोपण किया गया। इस पुनीत कार्य में राकेश कुमार की टीम के सदस्य हेमंत चौधरी, सुनील मोहन झा, अरविंद कुमार, विजय कुमार एवं स्थानीय ग्रामीण की काफी भागीदारी रही। गौर करे कि अखिल विश्व गायत्री परिवार के समर्पित परिजनों के द्वारा लगातार सप्ताहिक पौधारोपण अभियान जारी किया गया है वर्तमान में आने वाले बरसात के मौसम में पौधा को पर्याप्त पानी उपलब्ध होने से पर्यावरण हरा भरा देखने के लिए पर्यावरण को सुरक्षित के लिए पौधारोपण अभियान चला जा रहा है। इस पुनीत कार्य पर गोदाम में कार्यरत महिलाओं एवम पुरुष मजदूरों ने बढ़चढ़ भाग लिया एवं इस प्रकार का पुनीत कार्य हमलोग भी अपने अपने गांव मोहल्ला में करते रहेंगे का संकल्प लिया।
