अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

मॉब लीचिंग व बकरीद पर्व को लेकर बारूण थाना मे किया गया शांति समिति का बैठक..

औरंगाबाद/मयंक कुमार बारूण थाना के परिसर में मॉब लीचिंग व बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक किया गया।अध्यक्षता थानाध्यक्ष रंजय कुमार ने की।मॉब लीचिंग व बकरीद पर्व पर चर्चा की गई।थानाध्यक्ष ने कहा कि अफवाह से रहे सावधान।अफवाह से अनहोनी घटना हो जाता है।आज कल फेसबुक, वाट्सऐप पर अफवाह की खबरे धड्ल्ले से आ रहा है।अगर किसी तरह का मामला सामने आये तो थानाध्यक्ष को या 100 नम्बर पर डायल कर सूचना दें।मॉब लीचिंग एक गंभीर घटना है।इस तरह के जहां भी घटना हो पुलिस को तुरंत सूचना दें ताकि मॉब लीचिंग की घटना न हो सके।शांति समिति में उपस्थित एसडीपीओ अनूप कुमार ने कहा कि मॉब लीचिंग की घटना न हो इस लिए सभी को सक्रिय रहने की जरूरत है। इस तरह के मामले में तुरंत पुलिस को खबर देना सबका कर्तव्य है।मॉब लीचिंग के बाद मुस्लिमों का महान पर्व बकरीद पर चर्चा की गई।कहा गया कि बकरीद पर्व को शांतिमय तरीके से मनाएं।क्योंकि पर्व हमे आपसी सदभावना को बढ़ावा देता है।इसमें आपसी द्वेष मिटते है।भाईचारा बढ़ती है।कहा कि पर्व हमे शांति का पैगाम देता है।हर पर्व खुशी के साथ मनाया जाना चाहिए।बीडीओ संजय कुमार, सीओ बसंत कुमार राय, इस्पेक्टर रबि भूषण, लोजपा अध्यक्ष सतीश कुमार, अनिल कुमार, मुखिया लक्ष्मण सिंह, हजारी सिंह, पिंकू सिंह, ओमप्रकाश गुप्ता, पशुराम सिंह, बाबूधान सिंह, मणि पाण्डेय आदि सैकडो गामीण जनता, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button