District Adminstrationकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : प्रभारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी के आदेशानुसार समाहरणालय स्थित जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय में जिला नियंत्रण कक्ष की हुई स्थापना

किशनगंज, 07 जून (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, नगरपालिका आम निर्वाचन 2023 (पौआखाली नगर निकाय) के निमित डीडीसी सह प्रभारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी, स्पर्श गुप्ता के आदेशानुसार समाहरणालय स्थित जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना कर दी गई है। नियंत्रण कक्ष का जायजा नोडल पदाधिकारी, जिला नियंत्रण कक्ष के द्वारा बुधवार को लिया गया है। नियंत्रण कक्ष, हेल्पलाइन का दूरभाष संख्या 06456 225152 है। अतिरिक्त हंटिंग लाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। साथ ही 06456222055 एवम 06456222534 भी जारी किए गए है। इन नंबर पर निर्वाचन संबधी सूचना दी जा सकती है। वर्तमान में नव गठित पौआखाली नगर पंचायत में आम निर्वाचन 09 जून को निर्धारित है। कुल 13 बूथ पर मतदान होगा। तत्पश्चात 11 जून को पुराना कोषागार में निर्मित काउंटिंग हॉल में काउंटिंग होगा। जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में एडीएम (राजस्व) रहेंगे।जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, रंजीत कुमार एवं आईटी मैनेजर विभाकर मंडल तथा जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, सिराजुल हसन नियंत्रण कक्ष के आवश्यक कार्य में सहयोग के लिए प्रतिनियुक्त किए गए है। जिला नियंत्रण कक्ष 07 जून से प्रारंभ हो गया है एवं मतगणना समाप्ति तक अनवरत कार्य करते रहेगा।अतिरिक्त नंबर की सुविधा भी प्राप्त होती रहेगी। जिला नियंत्रण कक्ष में पालीवार कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला नियंत्रण कक्ष के द्वारा संबंधित पोर्टल और ऐप का अनुश्रवण किया जाएगा। मतदान के दिन प्रत्येक 2 घंटे पर मतदान प्रतिशत रिपोर्ट संकलन करते हुए आयोग को प्रेषित की जाएगी। इसके अतिरिक्त निर्वाचन कार्य में संलग्न सभी पदाधिकारियों, सेक्टर दंडाधिकारी, जोनल मजिस्ट्रेट, सुपर जोनल मजिस्ट्रेट से आवश्यक जानकारी प्राप्त करेंगे एवं जनता से प्राप्त शिकायत का त्वरित निस्तारण किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button