किशनगंज: बकरीद को लेकर सदर थाना में शांति समिति की बैठक, सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की अपील
प्रशासनिक व जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में आमजन से संयम व सहयोग की अपील

किशनगंज,04जून(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, आगामी बकरीद पर्व को लेकर सदर थाना परिसर में बुधवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी ने की, जबकि एसडीपीओ गौतम कुमार, नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान, कांग्रेस जिला अध्यक्ष इमाम अली चिंटू, मनीष जलान सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
बैठक में सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने, शांति व्यवस्था बनाए रखने और सामाजिक सद्भाव को प्राथमिकता देने पर बल दिया गया। अधिकारियों ने आमजन से अपील की कि किसी भी तरह की अफवाह से बचें और प्रशासन का सहयोग करें।
एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी ने कहा कि जिला प्रशासन हर स्तर पर सतर्क है और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि शांति भंग करने की कोशिश करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
एसडीपीओ गौतम कुमार ने कहा कि सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी और निगरानी बढ़ाई जाएगी।
नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान व अन्य वक्ताओं ने लोगों से भाईचारे और संयम के साथ पर्व मनाने की अपील की।
बैठक में समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधि मौजूद थे, जिन्होंने प्रशासन को अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं और सुझावों से अवगत कराया। प्रशासन ने सभी जरूरी सुझावों पर अमल करने का भरोसा दिलाया।