ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

आखिर हमारे देश की आजादी किन लोगों को किसलिए है, यह एक यक्ष प्रश्न देश ,सरकार और जनप्रतिनिधियों के सामने है । आलोक

अनिल कुमार मिश्रा –आजादी का 75 वाँ बर्षगांठ पुरा देश आज अमृत महोत्सव के रुप में मना रहा है । वहीं देश के गरीब गुरबें, कमजोर व लाचार लोग आज के दिन भूखे पेट राशन के लिए गुहार और दौड़ लगा रहे है, आखिर हमारे देश की आजाद किन लोगों को किसलिए है, यह एक यक्ष प्रश्न देश ,सरकार और जनप्रतिनिधियों के सामने है । उपरोक्त बातें समाज सेवी आलोक ने वायर खबरों के हवाले से मीड़िया को जन संदेश में कहा।

आलोक ने एक गरीब परिवार का वीडियो साझा करते हुए जन संदेश में कहा है कि क्या हमारे देश में आजादी सिर्फ माफिया ,दलाल ,लूटेरे वर्ग को मिला है, यदि नहीं तो फिर गरीबों का हक डीलर कैसे लूट ले रहे हैं और गरीबों को मुफ्त का अनांज क्यों नहीं मिल रहा है। अनेकों बार जन शिकायत के बावजूद ऐसी समस्याओं को जाँच के नाम पर लिपापोती होते आ रहा है और इस जन वितरण प्रणाली के दुकानदार को बचाने का कार्य अधिकारियों द्वारा क्यों और कैसे किया जा रहा है और जनता के हक को लूटने वाले अधिकारियों से कैसे बचते आ रहे हैं

आलोक का कहना, कि यह हलात मेरे गाँव एवं क्षेत्रों ही नहीं हैं मैं समझता हूँ की यही स्थिति पुरे जिला का है या कहा जाये तो पुरे प्रदेश और देश का है ।

आलोक ने शोशल मीडिया के माध्यम सें जिले के वरीय पदाधिकारियों एवं मीड़िया का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा।बिहार राज्य के औरंगाबाद जिले मे कुटूम्बा प्रखंड़ के ग्राम पंचायत परता टोले रसीदा नगर का रामधनी राम (एक दलित एवं गरीब ,असहाय ,व लचार ब्यक्ति) है। जिनका आरोप है की स्थानिय जनवितरण प्रणाली के दुकानदार रामपति प्रजापति राशन नहीं दे रहा है ।
श्री कुमार का आरोप है कि इस संबंध में श्रीमान को इसी तरह का और आरोप भेजा गया है , मामले की निष्पक्ष और ईमानदारी पुर्वक जाँच्चो के उपरान्त इस तर के अनेकों शिकायत प्रकाश में आयेगा ।

श्री कुमार नें कहा दुख इस बात को लेकर है की आज पुरा देश का नेता,प्रशासनिक अधिकारी,संपन्नलोग यहाँ तक की मध्यम वर्गीय परिवार आजादी का जशन मना रहे है और गरीबों के परिवार भूखें सोने के मजबूर हैं। गरीबों की आवाज कोई सुनने को तैयार नहीं है और सभी स्तर पर दवंग नेता,अधिकारी, बिचौलिए बेलगाम हो चूके है। फल स्वरूप गरीबों व गरीबी के नाम पर नेता डीलर व संबंधित अधिकारी मालामाल बनते जा रहे है और गरीब लोग भूखे मरने के लिए और मजबूर होते जा रहे है।

औरंगाबाद जिले के कुटूम्बा प्रखंड़ का वर्तमान हलात के अनुसार आरोप व शिकायतों में भी दम है। जाँच के नाम पर लूट में शेयरदार बढ़ते जा रहे है और भी कमजोर व गरीब लूट की महाजाल में बिकते जा रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button