गुड्डू कुमार सिंह:-आरा।जिले में लगभग प्रखंडों में प्रमुख और उपप्रमुख की कुर्सी की लड़ाई के लिए लोग एक दूसरे से जद्दोजहद कर रहे है। ताजा मामला तरारी प्रखंड मुख्यालय का है जहां स्वीकृत योजना के क्रियान्वन में देरी होने समेत कई कारण से 24 पंसस सदस्यो में इमादपुर पंचायत और चकिया पंचायत समिति समेत 13 सदस्यो के द्वारा प्रमुख और उप प्रमुख के ऊपर अविश्वास प्रस्ताव लाया गया। जिसका शनिवार को तरारी प्रखंड के प्रखण्ड सभागार में मतदान कराने को लेकर बैठक बुलाया गया है।प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार जिज्ञासु ने बताया कि अविश्वास प्रस्ताव में प्रमुख मात्र छोड कोई समिति सदस्य ने अपनी उपस्थिति दर्ज नही कराई। जिसके कारण मत विभाजन की नौबत नही आई।जिससे एक बार फिर से प्रमुख और उपप्रमुख की कुर्सी बरकरार रही। चुनाव में दुबारा कुर्सी पर काबिज होने के बाद प्रमुख डेजी देवी ने सभी पंसस सदस्य रेखा लालबाबू सिंह ,दुर्गा अनील राय ,सुमित्रा हदयानन्द साह ,लव कुमार सिंह ,रिंकीं संत सिंह ,प्रिति मिठू सिंह,विनय कुमार राम ,बिन्दा अखिलेश बैठा ,सुनिता शिवचन्द्र चौधरी ,नितिश कुमार ,सुशिला रवि सिंह समेत तरारी तमाम जनता का धन्यावाद दिया और विकास की योजनाओं में तेजी लाने की बात कहीं। सूत्रों से मिली जानकारी में जिन पंचायत समिति सदस्यो के द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। उनमे से एक चकिया पंचायत समिति सदस्य नितिश कुमार ने प्रमुख के समर्थन में आकर अविश्वास प्रस्ताव मे चार चाँद लगा मामले को बराबर बराबर पर पहुंचा दिय। विपक्षी खेमा इस वाकये को देखकर हैरानी भरी नजरों से सिर्फ तमाशबीन बने रहे और पुन: दोबारा प्रमुख और उप प्रमुख की कुर्सी पर बैठने का मौका मिला। अब प्रमुख उप प्रमुख के विरुद्ध शेष कार्यकाल में अविश्वास प्रस्ताव लाया भी नही जा सकता है। इस मौके पर बधाई देते हुए कहा कि जिला पार्षद उपाध्याक्ष लालबिहारी सिंह ने प्रमुख डेजी देवी को अब तरारी के जनता का दिल जीतने की बात वही जिला पार्षद सदस्य जितेन्द्र प्रताप सिंह ने तरारी की विकास के मामले में अग्रणी बनाने की नसीहत देते हुए बधाई दी,वही सहार जीला पार्षद सदस्य लक्ष्मण सिंह ने जीत की बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य कि बधाई दी,साथ ही बधाई देने वाले में भकुरा मुखिया रामईश्वर सिंह ,चकिया मुखिया मुन्ना सिंह , राजद प्रखण्ड अध्यक्ष लालबाबू सिंह ,रॉकी सिंह तरारी मुखिया जयप्रकाश निनि सिंह ,डुमरिया मुखिया शिवशंकर सिंह, ,समेत सैकडो जनप्रतिनिधी समेत काफी संख्या लोग पहुँचे।
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.