अपराध

रेल पुलिस पर जानलेवा हमला करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार।….

त्रिलोकी नाथ प्रसाद :-पटना /दिनांक 30.07.23 को नदौल रेलवे स्टेशन रिल पी०पी० तारेगना अन्तर्गत) पर रेल पुलिस पर हमला किये जाने की घटना के विरुद्ध रेल थाना जहानाबाद (तारेगना) कांड सं0-39/23, दिनांक 31.07.23

धारा-399/402/353/504/307 भा0द0वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत कांड दर्ज किया गया जिसमें पूर्व में दिनांक 31.07.23 को मुकेश कुमार उर्फ मंझिया, उम्र 32 वर्ष, पे० हरिशंकर प्रसाद, सा० इमामगंज थाना-खिड़ी मोड़, जिला-पटना को गिरफ्तार किया गया था। एवं 01 बड़ा देशी स्टेनगन और 0.8 एम.एम. का 04 जिंदा कारतूस बरामद हुआ था। दिनांक 05.08.23 को उक्त कांड में दो अभियुक्त 01, राकेश बिंद, उम्र 28 वर्ष, पे० भवानी बिंद एवं 02. सरदार बिंद, उम्र करीब 30 वर्ष, पे० बिजेन्द्र बिंद, दोनों का सा० बैलचक,थाना मसौढ़ी, जिला पटना को गिरफ्तार किया गया। दिनांक- 15.09.23 को गुप्त सूचना के आधार पर उक्त कांड के मुख्य नामजद

अभियुक्त पिंटु कुमार, उम्र 24 वर्ष, पै0 -राजु बिंद, सा०-बैरमचक थाना-मसौढ़ी, जिला-पटना को

गया-पटना सवाड़ी गाड़ी पर छापेमारी के क्रम में कुद कर भागने के क्रम में रेल पुलिस के द्वारा

गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के द्वारा उक्त कांड में स्वयं के द्वारा पुलिस पर गोली चलाने एवं अपने साथियों के साथ उक्त तिथि को नदौल रेलवे स्टेशन पर रेल में डकैती करने की योजना बनाने की बात को स्वीकार किया गया है। साथ ही बताया गया कि वह कांड के बाद चेन्नई भाग गया था एवं दो दिन पूर्व ही वापस आया था, जो गिरफ्तार हो गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम :-

01. पिंटु कुमार, उम्र 24 वर्ष, पे० राजु बिंद, सा० बैरमचक थाना मसौढ़ी, जिला-पटना

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं अपराधिक इतिहास:-

1. पिंटु कुमार, उम्र 24 वर्ष, पे0 राजु बिंद, सा०-बैरमचक याना मसौढ़ी, जिला-पटना का 01. अपराधिक इतिहास:-

> मसौढ़ी थाना कांड संख्या- 17418, दिनांक 21.03.18 धारा 379/411 भा०द०वि० > मसौढ़ी थाना कांड संख्या-384/19, दिनांक 29.03.19, चारा-448/341/323/504/

306/379/39 भा0द0वि० > रेल थाना जहानाबाद (तारेगना ) कांड सं0-25/20 दिनांक 22.09.20, धारा 379

भा०द०वि० परिवर्तित धारा 395/412 भा०ट०वि०।

रेल थाना जहानाबाद कांड सं0-34/21, दिनांक 14.08.21 धारा-392/411/34

> रेल थाना जहानाबाद कांड सं0-20/23, दिनांक- 11.05.23, धारा 379 भा0द0वि०

बरामद समानों की विवरणी :-

01. 01 मोबाईल

छापेमारी टीम का नाम।…

01. पु०अ०नि० मुकेश कुमार सिंह, रेल पी०पी० अध्यक्ष,

02.तारेगना । [स०अ०नि० नागेन्द्र कुमार, रेल पी०पी० तारेगना ।

03. सि0/58 चंदन पासवान, रेल पी०पी० तारेगना 04.गृ0/103082 धर्मेन्द्र कुमार, रेल पी०पी० तारेगना

05.गृ0/103113 अरुण कुमार, रेल पी०पी० तारेगना

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button