ब्रेकिंग न्यूज़राज्यस्वास्थ्य

तरारी के सरकारी शिक्षण संस्थानों में छात्र छात्राओं ने भी किया योगाभ्यास।…

गुड्डू कुमार सिंह:-आरा /तरारी । अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर तरारी, प्रखंड के ,गांव कस्बा समेत कई जगह योगाभ्यास शिविर का आयोजन किया गया जहां बच्चे,बूढे जवान योगाभ्यास करते नजर आए। तरारी के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में भी योगाभ्यास कार्यक्रम में उत्साह के साथ भाग लिया वही करो योग, रहो निरोग के ध्येय वाक्य के , भाजपा मंडल अघ्यक्ष सहित कई अन्य संगठनों ने योगाभ्यास शिविर आयोजित कर लोगों को योगाभ्यास कराया और उन्हें योग के महत्व से अवगत कराया । सरकारी ,सहित कई निजी संस्थानों में भी योगाभ्यास शिविर आयोजित किया गया था ।वही सिकरहटा मडंल अध्यक्ष रामानुज सिंह योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग जीवन का आधार है। योग से सारे रोग स्वतः दूर हो जाते हैं । स्वस्थ्य व लंबी आयु के लिए नियमित योगाभ्यास बहुत जरूरी है । मोआपकला गॉव में दर्जनों ग्रामीणो को सूर्य नमस्कार, कपाल भांति,अनुलोम-विलोम, तडासन, नौकासन, शीर्षासन, उष्ट्रासन, जैसे दर्जनो योगाभ्यास कराये । मौके पर भाजपा अध्यक्ष विधासागर , सिकरहटा मंडल अध्यक्ष रामानुज सिंह ,राकेश सिंह ,रामानुज ( अनुज ) सिंह ,लालदेव सिंह ,पिन्टू सिंह ,चन्द्रिका साव ,त्रिभुवन पति ,आयुष कुमार , कमल नयन दुबे सहित कई सामाजिक कार्यक्रता मौजूद थे ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!