श्रद्धांजली सभा मे देवढी पहुंचे अगिआँव विधायक।…
गुड्डू कुमार सिंह:–गडहनी। प्रखण्ड के देवढी गाँव मे श्रद्धांजली सभा आयोजित की गई।इस अवसर पर अगिआँव विधायक मनोज मंजिल सहित अन्य कई पार्टी कार्यकर्ताओ ने रवि राज के तैलीय चित्र पर पुष्प माल्यार्पण कर श्रद्धांजली अर्पित की।विधायक ने कहा कि युवा साथी रवि राज की पिछले साल सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गयी थी।वे बाल्यकाल से ही पार्टी के संघर्षों के साथ अपने जनगायक दादा कृष्ण कुमार निर्मोही के छत्रछाया में पले बढे।भाकपा माले के कई कार्यक्रमों मे हिस्सा लिया किंतु एक दुर्घटना मे वो हमसे बहुत दूर चले गये।वे बचपन से ही अपने दादा के साथ पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों एवं जुलूस प्रदर्शनो में साथ साथ रहे।मात्र 10 वर्ष की उम्र में न्याय संघर्ष यात्रा में भोजपुर से दिल्ली तक का सफ़र किया।भोजपुर से पटना तक सात दिनो का कठिन पैदल पदयात्रा मे भागीदारी की।पार्टी के दो राष्ट्रीय महाधिवेशन राँची में उपस्थित रहे।जसम के दो राष्ट्रीय सम्मेलन में उपस्थित रहे।पार्टी जनसंगठनो में खेमग्रामस से लेकर आइसा व आरवाई के कार्यक्रमों में उपस्थिति।रवि एक ऊर्जावान व वाम विचारधारा के समझने वाले थे।कई बार अपने दादा निर्मोही के साथ जनगीत गायन में साथ देते रहे।हम सभी उनकी स्मृति दिवस पर उन्हे सलाम पेश करते हैं।