किशनगंज : जनपथ से नही जनमत से चल रही है केंद्र कि सरकार: प्रवीण

किशनगंज, 06 जून (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जनपथ से नही जनमत से चल रही केंद्र सरकार जो पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 140 करोड़ देशवासियों के सर्वागीण विकास के प्रति समर्पित हो कर कार्य कर रही है। भाजपा कार्यकर्ताओं को यह गर्व है की देश मे बिना भ्र्ष्टाचार, घोटाले के लाखों करोड़ों के योजना को पूरा करने व गांव, गरीब, युवा, महिला, किसान मजदूर के हितों को समझने वाली मोदी सरकार सफलता पूर्वक 9 वर्ष पूरे किये है। उक्त बातें भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने भाजपा जिलाध्यक्ष सुशांत गोप, भाजयुमो जिलाध्यक्ष अंकित कौशिक, जिला उपाध्यक्ष शिवम साहा, जिला महामंत्री साहिल कुमार संग मोदी सरकार के विकास और विश्वास के 9 वर्ष की उपलब्धि एवं आगामी कार्यक्रम की जानकारी मंगलवार को पत्रकारों के साथ साझा करते हुए कही।
प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने कहा कि आज कांग्रेस सहित पूरे विपक्ष का एक मात्र एजेंडा है मोदी हटाओ जबकि हमारी सरकार का गरीबों का उत्थान पीएम के कुशल नेतृत्व में भारत एक नये स्वरूप व नये सामर्थ्य के साथ पांचवीं अर्थव्यवस्था के रूप में विश्व के सामने खड़ा है।कहा कि पिछले 9 वर्षों में लाखों जहा मेक इन इंडिया से लेकर डिजिटल इंडिया तक ना सिर्फ उल्लेखनीय कार्य किये बल्कि समाज के हर वर्ग समूहों के लोगों को अनेकों कल्याणकारी योजनाओं के श्रृंखला से जोड़ा है। उन्होंने कहा कि इन 9 वर्षों में हर साल एक नया आईआईटी और आईआईएम का निर्माण हर महीने एक यूनिवर्सिटी हर हफ्ते दो कॉलेज और आईटीआई खोले जाने के साथ अनेको एयरपोर्ट, व रिकार्ड स्तर पर एनएच का निर्माण हुआ है जो विकास की गति को दर्शाता है। वही कश्मीर से धारा 370 से खात्मा अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण का शुभारंभ हो या आधुनिक समाज व्यवस्था में रुकावट तीन तलाक की समाप्ति, राष्ट्रीय पिछड़ा आयोग को संवैधानिक दर्जा देना हो या फिर भारत केंद्रित राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करना ये सभी कार्य मोदी सरकार में हुए।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुशांत गोप ने कहा कि वैश्विक आपदा कोरोना काल में 220 करोड़ मुफ्त वेक्सिनेशन लगाने जैसा अकल्पनीय कार्य हो या तीन बर्षो से 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज देने की योजना सफलता पूर्वक लागू कर देशवासियों के जीवन को सुरक्षित करने का कार्य किया है। कहा कि हमे गर्व की हमारी पार्टी भाजपा ने देश को सर्वाधिक कार्य करने वाला प्रधानमंत्री दिया जिनके अगुवाई में तुष्टिकरण के बदले सबका साथ सबका विकास के मंत्र को लेकर सीमा सुरक्षा पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है। वही भाजयुमो जिलाध्यक्ष अंकित कौशिक महामंत्री साहिल कुमार एवं उपाध्यक्ष शिवम साहा ने राष्ट्रव्यापी महा जनसंपर्क अभियान के निमित भाजयुमो द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि भाजयुमो इस अभियान के तहत आगामी 30 जून तक मोदी सरकार की युवा समर्पित योजना यथा मुद्रा बैंक योजना, स्किल इंडिया, स्टार्टप इंडिया, नई मंजिल, राष्ट्रीय छात्र वृति आदि योजना के लाभार्थी युवाओ से संपर्क व संवाद कर उनके जीवन मे आये बदलाव और सुझाव को संकलन करेगी। वही हज़ारों युवाओं को भाजयुमो से जोड़ने हेतु जिला स्तर पर 7 जून से 10 जून के बीच नव मतदाता सम्मेलन न्यू वोटर रजिस्ट्रेशन स्टॉल लगाया जाएगा।
जबकि, सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं को हर युवा तक पहुचाने हेतु 15 से 20 जून तक विधानसभा भ्रमण कार्यक्रम के तहत बाइक यात्रा निकालकर युवा चौपाल के माध्यम से 2014 से पूर्व व वर्तमान के भारत पर चर्चा करेगी। वही 25 जून आपातकाल दिवस पर देशव्यापी ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता के साथ साथ 21 जून योग दिवस में वृहत सहभागिता, 23 जून डा० श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस पर बूथों पर आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री के डिजिटल रैली में अहम भूमिका अदा करेगी। उक्त जानकारी भाजयुमो जिलाध्यक्ष अंकित कौशिक द्वारा दी गई।