ब्रेकिंग न्यूज़भोजपुरराज्य

दिनांक 23 /11 /2021 को जिला पदाधिकारी भोजपुर की अध्यक्षता में धान अपराधी प्राप्ति वर्ष 2021 और 22 के टास्क फोर्स की बैठक की गई।

गुड्डू कुमार सिंह -बैठक में उसना चावल मिल के मालिक जिला सहकारिता पदाधिकारी भोजपुर जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम भोजपुर जिला आपूर्ति पदाधिकारी भोजपुर उप विकास आयुक्त भोजपुर आदि उपस्थित थे। बैठक में उसना चावल मिल के साथ क्षमता के अनुसार पैक्स के साथ टैगिंग आदेश निर्गत करने /मिलर का भौतिक सत्यापन कार्य एक सप्ताह के अंदर पूर्ण कराने मिलर से उपलब्ध कराए गए धान के विरुद्ध 68% सी एमआर चावल प्राप्त करने मिलर को संबंधित पैक्स के साथ एग्रीमेंट कराने आदि बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई एवं एक सप्ताह के अंदर सभी उक्त बिंदुओं पर कार्रवाई करने का निर्देश। जिला सहकारिता पदाधिकारी भोजपुर जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम भोजपुर एवं जिला आपूर्ति पदाधिकारी भोजपुर को दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!