4 हजार 716 मत से आरती देवी जिला परिषद के लिए चुनाव जीती

गुड्डु कुमार सिंह:-आरा।जिले के चरपोखरी प्रखंड निर्वाचन क्षेत्र संख्या 10 से जिला परिषद पद से राजद नेत्री निवर्तमान जीप अध्यक्ष आरती देवी ने जीत दर्ज कर ली है।ज्ञात हो कि अगिआंव सीट पर सभी की नजरें टिकी हुई थी।यहां से सीपीआई-एमएल के विधायक मनोज मंज़िल की पत्नी सपना मंज़िल उर्फ़ शिला मंज़िल जिले के चरपोखरी क्षेत्र संख्या 10 से जिला परिषद सदस्य का चुनाव लड़ रही थी लेकिन वह हार गई।भोजपुर की निवर्तमान परिषद अध्यक्ष आरती देवी ने इन्हें 4 हजार 716 मत से हराया है। आरती देवी राजद की नेत्री हैं।आरती देवी इससे पहले कोईलवर क्षेत्र से चुनाव जीती थीं लेकिन इसबार इन्होंने चरपोखरी को चुना और जबरदस्त परफॉर्मेंस करते हुए जीत दर्ज की है।निर्वाचन आयोग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक आरती देवी को कुल 17 हजार 183 वोट मिला है
जबकि सपना उर्फ़ शीला मंज़िल को 12 हजार 467 मत हासिल हुए हैं। इनके अलावा ममता प्रसाद को 10 हजार 116, रीना देवी को 7 हजार 81 और रीता देवी को 3 हजार 91 वोट मिला है।आरती देवी की जीत से राजद कार्यकर्ताओ एवम उनके समर्थकों में काफी खुशी देखने को मिला।एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर बधाई दिया।