ब्रेकिंग न्यूज़

जगदेव बाबू की मूर्ति के पास शेड एवं चबूतरा का किया गया उद्धाटन।।।..

आरा गुड्डु कुमार सिंह जगदेव नगर ओवर ब्रिज के नीचे बिहार लेनिन जगदेव बाबू जी के मूर्ति के पास शेड सहित चबूतरा का निर्माण माननीय विधायक आरा सदर डॉक्टर मोहम्मद नवाज आलम ऊर्फ अनवर आलम ने विधायक निधि से करा कर उद्घाटन किया। शेड सहित चबूतरा का निर्माण भव्य तरीके से बनाया गया उद्घाटन समारोह के बाद एक जनसभा की गई इस सभा का मंच संचालन अभिषेक जी ने किया इस सभा में कुशवाहा समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे माननीय विधायक आरा सदर ने कहा कि मुझे हर्ष है कि मैं जगदेव बाबू जी के सम्मान में कुछ काम आया इसके साथ ही माननीय विधायक आरा सदर गंगहर पंचायत के गंगहर गांव में कला मंच का उद्घाटन किया तथा दौलतपुर पंचायत के मथवलिया गांव में पीसीसी कार्य का भी उद्घाटन कराया गया माननीय विधायक ने कहा दौलतपुर पंचायत एवं मथवलिया में बहुत ही आवश्यक कार्य लोगों द्वारा मुझे दिया गया था जो मैंने किया इस सभा में माननीय विधायक के साथ रामबाबू पासवान दुर्गावती कुमार जिप्सा जी द्वारिका सिंह राम अयोध्या चौधरी बांकेलाल बिहारी जय प्रकाश जी योगेंद्र सिंह देवेंद्र कुमार सिंह सुनील कुमार सुधाकर विक्रमा सिंह उमेश सिंह आदि मौजूद थे

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!