
गुड्डू कुमार सिंह/आरा नवादा थानान्तर्गत लूट, छिनतई के कांडों का सफल उदभेदन करते हुए 24 मोबाईल के साथ 04 लूटेरो को गिरफ्तारी किया गया। भोजपुर पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर डी०आई०यू० टीम, थानाध्यक्ष, आरा नवादा थाना, थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं बल के द्वारा दिनांक 15.08.2025 को आरा नवादा थाना काण्ड सं0-941/24, दिनांक-27.12. 2024 धारा-309 (4) भा०न्या०सं० में 03 अभियुक्त को गिरफ्तार कर अभियुक्त के निशानदेही पर लूटी नयी 01 मोबाईल बरामद करते हुए सत्यम कुमार के घर से 23 मोबाईल जिसमें 01 आरा नवादा थाना कांड सं0 496/25 दि०-30.07.25 धारा-304 भा०न्या०सं० का है के साथ 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। विस्तृत विवरणी निम्नवत है:-
गिरफ्तार अभिव्यक्ति का नाम और पता इस प्रकार है।(i) दिपक कुमार पांडेय पे० श्रीधर पांडेय सा० कोपा थाना काराकट जिला रोहतास।
(ii) बृजेश कुमार पे० महेन्द्र पाल सा० इटवा थाना शाहपुर जिला भोजपुर।
(iii) अंकित कुमार पेश-विजय राम रा०-धर्मपुर आना-चौरी जिला-भोजपुरी स
(iv) सत्यम कुमार पे० अभिषेक कुमार सा० बैंक कोलोनी थाना आरा नवादा जिला भोजपुर।
■ गिरफ्तार अभिव्यक्ति का पर्व का आपराधिक इतिहास रहा हैं।जो इस प्रकार है।
अंकित कुमार- 1. आरा नवादा चाना कांड संख्य-941/24, दिनाक 27/12/2024, धारा-300 (4) बी०एन०एस० ।
2. आरा नवादा थाना कांड संख्या-12/25. दिनांक-07/01/25 धारा-300 (4) ची०एन०एस० ।
दिपक पाण्डेय -1. आरा नदादा भाना कांड संख्या-941/24 दिनांक-27/12/24, पाश-000 (4) बी०एन०एस०।
2. आरा नवादा थाना कांड संख्या-12/25, दिनाक 07/01/25 धारा-309 (4) बी०एन० एस०।
3. कारकट थाना कांड संख्या 676/24 दिनांक 26/12/24 धारा 309 (8) बी०एन०एस०।
काराकट थाना काड़ संख्या-202/23 दिनांक- 12/07/23 धारा-341/323/504/506/427/386/34 भा०६०वी० एवं 27 शस्त्र अधि०। कारकट थाना कांड संख्या 203/23, दिनांक 12/07/23 पारा-399/402/414 ०८०वी एवं 25 (1-6) /26/35 खरत्र अधि०।
बृजेश कुमार – 1. आस नवादा थाना कांड संख्या 12/25, दिनांक 07/01/25, पारा 308 (4) बी०एन० एस०
काराकार नवादा थाना कांड संख्या-675/24, दिनांक 26.12.2024, पारा-308 (5) वी०एन० एल०
काराकट थाना कांड संख्या 203/23, दिनांक 12/07/23, पाए -399/402/414 मा०प०वी एवं 25 [1-bja/26/35 शस्त्र अधि०।