ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

राष्ट्रीय लोक अदालत में 1012 मामले का हुआ निष्पादन।..

सोनू कुमार हिलसा (नालंदा):- शनिवार को हिलसा व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ। जिसमें पक्षकारों के बीच हुए समझौते के आधार पर 1012 मामलो का निष्पादन किया गया । सवसे अधिक बैंक से संबंधित 414 मामले का निष्पादित हुआ । इन मामलों के निष्पादन में 64,29,987.50 रुपये का रिकभरी हुआ । बिजली विभाग से संबंधित 169 मामले का निष्पादन हुआ। इन मामलों के निष्पादन में 7,20,000.00 जबकि बीएसएनएल से संबंधित 10 में 1 मामले का निपटारा हुआ । वही समझौता योग्य 920 मामला में 230 बिजली विभाग द्वारा हिलसा अनुमंडल के विभिन्न थाना में प्राथमिकी दर्ज मामले 456 में 114 मामले का निपटारा। सिविल मामले में 84 मामला का आपसे समझौते के आधार पर किया गया निष्पादन। बीएसएनएल का सेटलमेंट 2.000.00 रुपए में हुआ । राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह के आधार पर मामले को निष्पादित कराने के लिए अहले सुबह से ही लोगों की आवाजाही कोर्ट परिसर में होने लगी थी। समझौता योग मामलों के निष्पादन के लिए 7 न्यायिक बेंच का गठन किया गया था। जैसे ही सुनवाई शुरु हुई वैसे ही लोगों में अपने-अपने मामले को निष्पादित कराने की होड़ मच गई। इस मौके पर न्यायधीश अजीत कुमार सिंह, हसन मुद्दीन अंसारी , जयश्री कुमारी, दिलीप कुमार राय, मुस्तफा शाही, नंदिता कुमारी, मनीष राय एवं निलेश भारद्वाज, सुधांशु शेखर शामिल थे।

Related Articles

Back to top button